...
Tuesday, March 28, 2023
HomeNewsBig News! दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज...

Big News! दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हुए पूरी तरह ध्वस्त, इतिहास रचने में…..

दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हुए पूरी तरह ध्वस्त आपको बता दें वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाज Deepti Sharma ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया।

रविवार को टीम इंडिया की बेटियों ने इनॉग्रल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। इसके एक दिन बाद भारत की सीनियर खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज को करारी शिकस्त दे डाली। साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 ट्राय सीरीज के छठे मैच में सोमवार को टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।

इस मैच में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। दीप्ति ने चौथे ओवर की दो गेंदों पर विंडीज की विकेटकीपर रशादा विलियम्स और शेमेन कैम्पबेल को बोल्ड कर अपना जलवा दिखा दिया।

4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए

दो गेंदों में दो विकेट चटका चुकीं दीप्ति ने बल्लेबाजों को बता दिया कि वे आज किस मूड में हैं। उनकी घातक गेंदबाजी का सामना करने में वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। दीप्ति ने इसके बाद शाबिका गजनबी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस स्टार ने इस मैच में 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

खास बात यह है कि इसमें दो मेडिन ओवर शामिल थे। दीप्ति के साथ ही पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने एक विकेट झटका। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज की टीम 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 13.5 ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 5 चौके ठोक नाबाद 42 रन जड़े। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों में 4 चौके जमाकर 32 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें – Suryakumar Yadav reached CM Yogi’s house: ‘मिस्टर 360’ कहे जाने वाले सूर्यकुमार अचानक पहुंचे सीएम योगी के घर, उसके बाद जो हुआ जानकर दंग रह जाओगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments