Home News “कंगारुओं को जिस चीज का डर था वही हो गया”,स्टुअर्ट ब्रॉड ने...

“कंगारुओं को जिस चीज का डर था वही हो गया”,स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15वीं बार इस खिलाड़ी को बनाया था शिकार

0
"कंगारुओं को जिस चीज का डर था वही हो गया",स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15वीं बार इस खिलाड़ी को बनाया था शिकार

Stuart Broad: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार आउट किया है। एशेज 2023 के पहले मैच में वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए एशेज सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

इसे भी पढ़ें – PM KISHAN Scheme: किसानों के लिए आयी बड़ी खबर, यहाँ जानिए कब आएगी अगली क़िस्त

सीरीज शुरू होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि डेविड वॉर्नर को रोकने के लिए ही ब्रॉड को चुना गया है और उन्होंने एक बार फिर डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजकर अपने रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज के खिलाफ बेहतर कर लिया है।

डेविड वॉर्नर का स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर खराब है। उनके खिलाफ वह संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड डेविड वॉर्नर को 15 बार पवेलियन भेज चुके हैं। वॉर्नर ने ब्रॉड के खिलाफ 734 गेंद में 397 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में 329 गेंदों में 158 रन बनाए हैं और नौ बार आउट हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ब्रॉड के ओवर की पहली गेंद पर कवर ड्राइव मारना चाह रहे थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप में जा घुसी। डेविड वॉर्नर ने 27 गेंद में 9 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर बिना विकेट खोए 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई। इंग्लैंड को एक ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट दिलाई। वॉर्नर के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन भी पवेलियन लौट गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर आकाश चोपड़ा ने चौकाने वाला खुलासा किया है, “भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगा”

Exit mobile version