Home News Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर आकाश चोपड़ा ने चौकाने...

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर आकाश चोपड़ा ने चौकाने वाला खुलासा किया है, “भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगा”

0
Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर आकाश चोपड़ा ने चौकाने वाला खुलासा किया है, "भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगा"

Aakash Chopra on Asia Cup : एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आोजित किया जाएगा। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन अधिकतर मुकाबले श्रीलंका में खेल जाएंगे। पाकिस्तान में 4 जबकि श्रीलंका में 9 मैच होंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था।

इसे भी पढ़ें – IND vs WI: टीम में हुआ बड़ा बदलाव रोहित-हार्दिक नहीं वेस्टइंडीज दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी सम्भालेगा टीम की कप्तानी

इसके बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा। वहीं, बीसीसीआई चाहता था कि पूरा टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर हो। ऐसे में दोनों बोर्ड के बीच कई महीनों तक रस्साकशी चली। एक समय तो पाकिस्तान से मेजबानी छीने जाने की भी चर्चा रही। पीसीबी ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने तक की धमकी दे दी थी।

हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने जब से (15 जून) पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया है तब से भारत और पाकिस्तान की ओर से जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर पाकिस्तान नहीं खेले तो एशिया कप(Asia Cup) टॉपिंग के बिना पिज्जा जैसा है। चोपड़ा ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर कहा, ”भारत ने मना कर दिया था कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, नहीं खेलगा एक भी मैच

अब नहीं जा रहे हैं। पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगा इसमें कोई डाउट नहीं है। क्योंकि आईसीसी इवेंट में आप ऐसे नहीं कर सकते कि हम नहीं खेल रहे। एशिय कप में कर सकते हो। कह सकते हो कि हमारे बगैर खेलना है तो खेल लो। और पाकिस्तान के बगैर एशिया कप टॉपिंग के बिना पिज्जा और चाय बिना चीनी है। मजा ही नहीं आएगा।”

उन्होंने आगे कहा, ”एशिया में आप चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम हो। लेकिन इंडिया का पाकिस्तान ना जाना तब भी कंफर्म था और अब भी कंफर्म है। मैं उम्मीद करता हूं कि अब डिबेट समाप्त हो जाएगी। अभी तक क्या हो रहा था कि बातें चल रही थीं। बातें खत्म नहीं हो रही थीं। कुछ तय ही नहीं हो रहा था। अब तय हो गया है कि इंडिया और पाकिस्तान मुकाबला आपको एक बार फिर देखने को मिलेगा। एशिया कप को लेकर आपको एक छोटी से चीज बताता हूं।

एशिया कप का रेवेन्यू ब्रॉडकास्टर से आता है। बीसीसीआई(BCCI) ने आज तक एसीसी से एक पैसा नहीं लिया है। बीसीसीआई अपने हिस्सा का पैसा किसी एशियन टीम को क्रिकेट के विकास के लिए दे देता है। बीसीसीआई के पास बहुत पैसा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका अपने-अपने पैसे रखते हैं।”

इसे भी पढ़ें – Big News! अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को अचानक सिर पर लगी चोंट, मैदान से आना पड़ा बाहर

Exit mobile version