WhatsApp लगातार कुछ न कुछ अपडेट करता आ रहा है। इसी बीच WhatsApp फिर से एक नया अपडेट लेकर आ गया है बता दें यूजर के लिए ये फीचर्स, बिल्कुल नया होने वाला है। लेकिन इसमें आपको घबराने की कोई बात नहीं हैं। WhatsApp में जल्द ही कई नए फीचर्स आने वाले हैं। इन फीचर्स को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है। करीब दो दशक के बाद मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में एक नया बदलाव होने वाला है। यूजर्स ऐप को अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर सकेंगे।
WhatsApp बहुत ही जल्द एक और नया फीचर आ रहा है। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। जल्द ही, इसे स्टेबल वर्जन में लाया जा सकता है। करीब दो दशक पहले लॉन्च हुए मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में यह फीचर जोड़ा गया है। वाट्सऐप को यूजर्स के लिए और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि यूजर्स खुद के हिसाब से ऐप में कई चीजें कर सकते हैं।
Default Chat Theme
WhatsApp ने हाल ही में iOS के लिए भी ग्रीन एसेंट के लिए थीम जारी किया है। इस थीम के जरिए iPhone यूजर्स को भी वाट्सऐप में हरे कलर वाली थीम दिखाई देगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के लिए Default Chat Theme को चेंज करने वाला फीचर जल्द मिलेगा। दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब वाट्सऐप को डिफॉल्ट कलर स्कीम को बदलने का ऑप्शन यूजर को मिलेगा।
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट पर नजर डालें तो यूजर्स को अब वाट्सऐप में ग्रीन के साथ-साथ ब्लू, ग्रे, रेड और पर्पल कलर स्कीम भी मिलेगा। यूजर्स अपने पसंद के ऐप थीम का चुनाव इन कलर स्कीम में से कर सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है। Android यूजर के लिए यह फीचर बीटा वर्जन में अभी रोल आउट नहीं किया गया है।
WhatsApp news of the week: default chat theme feature in development on iOS!
This weekly summary can help you catch up on our 10 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/RDdAkxoAN5 pic.twitter.com/5VeL825qhx
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 25, 2024
Default Chat Theme फीचर आने के बाद यूजर्स अपने ऐप में जाकर डिफॉल्ट थीम को दिए गए थीम पिकर में से चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा वाट्सऐप में जल्द ही AI Profile Photo वाला फीचर भी आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो में AI जेनरेटेड फोटो लगा सकेंगे। वाट्सऐप का यह फीचर Meta AI पर बेस्ड होगा। इसमें यूजर को जैसा प्रोफाइल फोटो चाहिए, उसके बारे में डिटेल दर्ज करना होगा। यूजर्स Meta AI में प्रोफाइल फोटो की डिटेल शेयर करके उसे जेनरेट कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें –
- Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र ₹10,499 रूपये में, चेक डिटेल्स
- RBI New Action: RBI ने इन दोनों बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, चेक करें डिटेल
- SBI में FD कराने का बेस्ट मौका! 180 दिनों की FD पर मिल रहा है बम्पर ब्याज, चेक लेटेस्ट इंटरेस्ट