Home Tec/Auto WhatsApp new feature : WhatsApp पर नए फीचर्स! देखते ही हो जाओगे...

WhatsApp new feature : WhatsApp पर नए फीचर्स! देखते ही हो जाओगे खुश

0
WhatsApp new feature

WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. कंपनी भी यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती हैं. खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल में जोड़े गए सोशल मीडिया लिंक्स की विजिबिलीट को कंट्रोल कर सकेंगे. यानी कि यूजर्स इससे यह तय कर पाएंगे कि कौन उनके सोशल मीडिया लिक्स को देख पाएगा.

WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस फीचर पर काम चल रहा है. इस फीचर को लाने का मकसद यूजर्स को यह कंट्रोल करने की सुविधा देना है कि उनकी प्रोफाइल से जुड़े अकाउंट्स, जैसे कि इंस्टाग्राम, को कौन देख सकता है.

प्रोफाइल लिंक्स की विजिबिलटी

रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉइड 2.25.5.19 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा में एक प्राइवेसी सेक्शन है जो जल्द ही यूजर्स को उनकी प्रोफाइल लिंक्स की विजिबिलटी को कॉन्फिगर करने की अनुमति देगा. यह नया सेक्शन ‘Everyone’, ‘My contacts’, ‘My contacts except’ और ‘Nobody’ चार ऑप्शन देगा. यह ठीक वैसे ही जैसे लास्ट सीन, डिस्प्ले पिक्चर और रीड रिसिप्ट्स फीचर में होते हैं. इन ऑप्शंस के व्हाट्सएप यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देना चाहता है.

यूजर्स के लिए सुविधा

जो यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपनी रीच बढ़ाना चाहते हैं, वे एव्रीवन ऑप्शन चुन सकते हैं और अपने अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक कर सकते हैं. इससे उनकी प्रोफाइल कॉन्टैक्ट्स और यहां तक कि उन लोगों को भी दिखाई देगी जिनका नंबर उनके फोन में सेव नहीं है.

इसी तरह यूजर्स चाहें तो सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए ही अपने सोशल मीडिया लिंक्स विजिबल कर सकते हैं. यूजर्स चाहें तो कुछ खास लोगों को लिंक देखने से रोक सकते हैं. इसी तरह जो यूजर्स सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स को अपने सोशल मीडिया लिंक्स दिखाना चाहते हैं वे माई कॉन्टैक्ट ऑप्शन चुन सकते हैं. यूजर्स अपनी प्रोफाइल लिंक्स को पूरी तरह से छिपाने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.

कब तक आएगा ये फीचर?

हालांकि, मेटा ने इस फीचर को कन्फर्म नहीं किया है. साथ ही यह फीचर कब तक आएगा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट्स में सभी के लिए जारी किया जाएगा.

और पढ़ें –

Exit mobile version