Wednesday, May 7, 2025
HomeTec/AutoWhatsApp Photo Scam Alert : WhatsApp पर नए तरीके का स्कैम, क्लिक...

WhatsApp Photo Scam Alert : WhatsApp पर नए तरीके का स्कैम, क्लिक करते ही अकाउंट होगा खाली

WhatsApp Photo Scam Alert : आजकल साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पिछले डेढ़ साल में साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए कई नए तरीके अपना लिए हैं. अब एक नया स्कैम सामने आया है, जो खासतौर पर WhatsApp यूजर्स को निशाना बना रहा है. इस स्कैम में एक फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो दिखने में तो सामान्य लगती है, लेकिन असल में इसमें खतरनाक मैलवेयर छिपा होता है. ये फोटो जब आप डाउनलोड करते हैं, तो आपका पूरा फोन हैक हो सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी और बैंक अकाउंट कुछ ही सेकंड में खाली हो सकता है.

ये फोटो स्कैम कैसे काम करता है?

इस स्कैम में यूजर को एक अनजान नंबर से WhatsApp पर एक फोटो भेजी जाती है. ये फोटो दिखने में कोई मीम, शुभकामना संदेश या फॉरवर्डेड इमेज जैसी सामान्य होती है. लेकिन इसके अंदर छिपा हुआ मैलवेयर कोड होता है. जैसे ही आप उस फोटो को डाउनलोड करते हैं, वो मैलवेयर चुपचाप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है और हैकर को आपके फोन का एक्सेस मिल जाता है.

एक बार अगर फोन संक्रमित हो गया, तो हैकर:

• आपकी टाइपिंग ट्रैक कर सकता है

• बैंकिंग ऐप्स खोल सकता है

• पासवर्ड चुरा सकता है

• आपकी पहचान तक क्लोन कर सकता है

कुछ मामलों में ये मैलवेयर 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी बायपास कर लेता है और बिना किसी अलर्ट के आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेता है.

किसे बनाया जा रहा है टारगेट?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Android और iPhone दोनों यूजर्स खतरे में हैं. ये स्कैम अक्सर त्योहारों, बड़ी सेल या बड़ी खबरों के दौरान फैलता है, जब लोग अजनबी मैसेजेस से ज्यादा इंटरैक्ट करते हैं.

WhatsApp इस्तेमाल करते समय कैसे बचें?

• कभी भी अनजान व्यक्ति से आई फोटो या फाइल डाउनलोड न करें.

WhatsApp की सेटिंग में जाकर “Auto-download” बंद कर दें.

• फोन में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट रखें.

• संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें.

• अपने घर के बुजुर्गों को इस बारे में जरूर जानकारी दें.

भारत सरकार का I4C (Indian Cybercrime Coordination Centre) भी लोगों को अलर्ट कर रहा है और सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.

Read Also:

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments