आनंद महिंद्रा उन चुनिंदा उद्योगपतियों में से हैं, जो हर तरह के मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं. दुनियाभर को हैरत में डाल देने वाले Russia-Ukraine War के मामले में भी ट्विटर पर उन्होंने अपनी राय रखी है.
परमाणु हथियार से ज्यादा ‘शक्तिशाली’ ताकत
आनंद महिंद्रा ने न्यूयॉर्क टाइम्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) की सड़कों पर हथियारबंद आम नागरिकों को देखा जा सकता है. इसके बारे में आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर लिखा है, ‘जब लोगों के पास अपने देश को बचाने की इच्छाशक्ति होती है, तो ये ताकत किसी भी परमाणु हथियार से अधिक शक्तिशाली होती है. भले ऐसे लोगों पर आक्रमण करना संभव हो, लेकिन उन पर आधिपत्य जमाना असंभव होता है.’
https://twitter.com/anandmahindra/status/1497456078442827776?s=20&t=V9_3GT6ngT8XSxXeUPlCTw
देश के लिए आम नागरिक आए आगे
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने आम नागरिकों को देश की रक्षा के लिए आगे आने को कहा था. इसके बाद सरकार वहां आम लोगों को हथियार और प्रशिक्षण दे रही है ताकि वो रूस की सेना का मुकाबला कर सकें.
न्यूयॉर्क टाइम्स के वीडियो में भी हलिब बोंडारेनको नाम के एक कंप्यूटर इंजीनियर को ये कहते सुना जा सकता है, ‘लोग यहां पर अपने हथियार पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, ताकि रूसी हमलावरों का मुकाबला किया जा सके. इस युद्ध के जल्दी समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मैं एक सामान्य नागरिक हूं और कायदे से मुझे ऐसे किसी काम में या युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए. लेकिन रूसी मेरे देश पर अधिकार करना चाहते हैं और हर वो चीज नष्ट करना चाहते हैं जिससे मुझे प्यार है. ऐसे में मैं इस बात को लेकर स्प्ष्ट हूं कि मैं अपने देश की रक्षा करूं, क्योंकि ये मेरा घर है.’