Home Health White hair and hair fall Solution: सफ़ेद बाल, हेयर फॉल ही नहीं...

White hair and hair fall Solution: सफ़ेद बाल, हेयर फॉल ही नहीं डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म

0
White hair and hair fall Solution: सफ़ेद बाल, हेयर फॉWhite hair and hair fall Solution: सफ़ेद बाल, हेयर फॉल ही नहीं डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या जड़ से हो जाएगी खत्मसे हो जाएगी खत्म

White hair and hair fall Solution: सफ़ेद बाल, हेयर फॉल ही नहीं डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म आपको बता दें कि बालों में मेथी का पानी लगाने से आपके बाल ना सिर्फ टूटने से बचते हैं, बल्कि ये आपके बालों को घना और चमकदार भी बनाते हैं।

Methi Water For Hair: आजकल के खराब लाइफस्टाइल, खराब खानपान, प्रदूषण-धूल-मिट्टी से बालों पर बहुत गहरा असर होता है। इससे बाल ना सिर्फ कमजोर होत हैं, बल्कि बाल टूटने, गिरने, झड़ने लगते हैं और चिपचिपापन, डैंड्रफ, खुजली जैसी समस्या बढ़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं, ऐसा उपाय जिससे आपके बालों को फायदा ही फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – गंजापन हो जाएगा सप्ताह के अंदर दूर इन घरेलू चीजों का इस तरह करें इस्तेमाल

बालों में मेथी का पानी लगाने से आपके बाल ना सिर्फ टूटने से बचते हैं, बल्कि ये आपके बालों को घना और चमकदार भी बनाते हैं। साथ ही इससे आपके बालों से रूसी दूरी होती है और ये आपके स्कैल को भी साफ रखता है।

इस तरह से तैयार करें ‘मेथी का पानी’

सामग्री(Material)

मेथी 50 ग्राम, एक गिलास पानी, बालों में लगाने वाला तेल 5 से 6 बूंद

बनाने की विधि(recipe)

बालों के लिए ‘मेथी का पानी’ बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरे में एक गिलास पानी लेना है और इस पानी में मेथी के दानों को डालकर रात भर भिगने के लिए रख दें।

इसके बाद सुबह को इस पानी से मेथी दाना को छानकर एक अलग कटोरी में निकाल लें और इस पानी में अब बालों में लगाने वाला तेल मिला लें। इसके बाद इसे स्टोर करने के लिए एक बोतल में रख दें।

इसे भी पढ़ें – Skin Care Best Tips: चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर चौंक जाओगे , स्किन की सभी समस्याएं हो जायेंगी छूमंतर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

पानी को बालों में लगाने से पहले

हमेशा ध्यान रखें कि मेथी के पानी को बालों में लगाने से पहले आप शैंपू जरूर कर लें। इससे आपका स्कैल्प क्लीन होगा और मेथी का पानी सही तरीके से जड़ों तक पहुंचेगा और अपना काम करेगा।

इसके बाद बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांट लें और मेथी पानी को स्प्रे कर लें। इसके बाद इसे कम से कम 1 घंटे के लिए बालों पर ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने बालों को ढंग से धो लें।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: संजू सैमसन की सैलरी मास्टर माइंड एमएस धोनी से भी ज्यादा, सैलरी जानकर चौंके फैंस

[Disclaimer: ये लेख सिर्फ पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। ]

Exit mobile version