Thursday, April 25, 2024
HomeHealthWhite hair Problem: सफेद बालों को कुछ ही दिनों में काला कर...

White hair Problem: सफेद बालों को कुछ ही दिनों में काला कर देगा करी पत्ता, इस तरह करें करी पत्ता(Curry Leaves) का इस्तेमाल

Curry Leaves For Hair: सफेद बालों को कुछ ही दिनों में काला कर देगा करी पत्ता आपको बता दें कि, करी पत्ते सफेद बालों को काला ही नहीं करते बल्कि बालों को मजबूत बनाने में भी असरदार साबित होते हैं.

Hair Care: हम चाहे जितने ही मॉडर्न हो जाएं लेकिन दादी-नानी के उपाय हमेशा हमारे साथ ही रहते हैं. घर की ऐसी कई चीजें हैं जिनका इस्तेमाल नेचुरल डाई (Natural Dye) की तरह किया जाता है. इन्हीं में से एक है करी पत्ता. यूं तो करी पत्ते खाने का स्वाद कई गुणा बढ़ाकर उसे लाजवाब बना देते हैं लेकिन, इनका बालों की देखरेख में भी तरह-तरह से इस्तेमाल हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli wife Anushka dance on ‘Natu Natu’: विराट कोहली ‘नाटू नाटू’ गाने पर जमकर झूमे, वाइफ अनुष्का शर्मा दिया पावर, देखें रोमांटिक वीडियो

करी पत्ते (Curry Leaves) बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं. यदि इन पत्तों को बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो ये सफेद बालों को जड़ से लेकर सिरों तक काला भी बना सकते हैं. यहां जानिए किस तरह इस्तेमाल किए जाते हैं ये कमाल के करी पत्ते.

सफेद बालों के लिए करी पत्ते | Curry Leaves For White Hair

करी पत्ते विटामिन बी से भरपूर होते हैं. इनमें मेलामाइन नामक पिग्मेंट होता है जो हेयर फॉलिकल्स को सफेद होने से रोकता है. बीटा कैरोटीन से भरपूर होने के चलते इन पत्तों के इस्तेमाल से बालों का झड़ना (Hair Fall) भी रुकता है. ऐसे में यदि आपके सिर पर असमय सफेद बाल नजर आने लगे हैं या फिर आप नहीं चाहते कि सिर के बाकी बाल भी सफेद हों तो करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पत्तों को लगाने से सफेद बाल काले होने लगेंगे और बालों को किसी तरह का नुकसान होने के बजाय मजबूती और चमक मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – BSNL का सबसे सस्ता प्लान, केवल 199 रुपये में पाएं रोजाना 3GB डेटा के साथ, 15 महीनों की हो जायेगी छुट्टी

करी पत्ते और नारियल का तेल | curry leaves and coconut oil

सफेद बालों को काला करने के लिए करी पत्ते का यह नुस्खा काम आ सकता है. आपको करना बस इतना है कि एक पैन लेकर उसमें नारियल का तेल (Coconut Oil) डाल लें. इसमें 12 से 14 करी पत्ते लेकर डालें और तेल में तकरीबन 20 मिनट तक पकाएं. पत्ते पक जाने के बाद इस तेल को ठंडा करें और बालों में लगभग एक से दो घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.

करी पत्ते का पानी | curry leaves water

बालों को धोने के लिए अलग-अलग तरह के टोनर इस्तेमाल में लाए जाते हैं. आप अपने बालों के लिए घर पर ही करी पत्ते से हेयर टोनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 2 कप पानी में 15 से 20 करी पत्ते डालकर पकाएं. जब पानी बर्तन में आधा रह जाए तो इसे छानें और ठंडा हो जाने के लिए रख दें. अब इस पानी का इस्तेमाल सिर धोने के लिए रख दें. आप अपनी सहजता के अनुसार जब चाहे तब इस पानी से सिर धो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के प्लेऑफ को लेकर किया चौकाने वाला खुलाशा

करी पत्ते का पेस्ट | curry leaves paste

बालों पर करी पत्ते लगाने का एक बेहद साधारण तरीका है कि करी पत्तों को पीसकर उसे बालों में सीधा लगा लिया जाए. इस पेस्ट को 25 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद ही धोएं. इसका असर सफेद बालों पर तो अच्छा दिखता ही है, साथ ही यह बालों को घना और चमकदार बनाने में भी असर दिखाता है.

करी पत्ते और दही | curry leaves and curd

आधा कटोरी दही में 10-15 करी पत्ते लें और साथ में पीस लें. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों में आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोएं. हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर यह हेयर पैक अच्छा असर दिखाता है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के प्लेऑफ को लेकर किया चौकाने वाला खुलाशा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments