Friday, October 11, 2024
HomeHealthWhite Hair Problem: क्या आपके बाल भी शादी से पहले हो गए...

White Hair Problem: क्या आपके बाल भी शादी से पहले हो गए हैं सफ़ेद? तो यहाँ जानिए कैसे फिर से करें नेचुरली काला

What is the Reason For White Hair: सफेद बालों की समस्याओं से हर उम्र के लोग परेशान हैं, हमें इसके पीछे की असली वजह जाननी बेहत जरूरी है, तभी हम इस परेशानी से खुद को महफूज रख पाएंगे.

White Hair Problem Solution: अगर किसी 25 से 30 साल के युवा के सिर पर पहली बार सफेद बाल लिखने लग जाएं तो टेंशन होना लाजमी है, तो वो इस सोच में पड़ जाता हैं कि इतनी कम उम्र में ऐसा क्यों हो रहा है. कई बार इसके पीछे जेनेटिक कारण हो सकते हैं जिनसे बच पाना तकरीबन नामुमकिन है, लेकिन अक्सर हमारी लाइफस्टाइल की कुछ गलतियां इसके पीछे जिम्मेदार होती है.

-आइए जानते हैं कि कम उम्र में बाल पकने की क्या-क्या वजहें हो सकती हैं और इससे बचना कैसे संभव है.

इसे भी पढ़ें – सफेद बाल भी हो जांयेंगे पूरी तरह काले, सिर्फ 5 मिनट में बनाएं शिकाकाई का पाउडर शैंपू , जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण

  • अनहेल्दी डाइट
  • बेवजह की टेंशन
  • विटामिन और मिनरल्स की कमी
  • अनहेल्दी डाइट का सेवन
  • केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का यूज
  • शराब और सिगरेट का सेवन
  • जेनेटिक कारण

बालों को पकने से कैसे बचाएं?(How to prevent hair from drying out?)

1. शैम्पू के रोजाना इस्तेमाल से बचें(Avoid using shampoo daily)

अगर आप रोजाना शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, तो आज ही ऐसा करना बंद कर दें. इसकी जगह माइल्ड और ऑर्गेनिक शैम्पू को यूज करें. आमतौर पर शैंपू और कंडीशनर में केमिकल होते हैं जो पिगमेंट प्रोडक्शन को प्रभावित करते हैं और बालों के सफेद होने का कारण बनते हैं.

2. हेल्दी फूड्स खाएं(Eat Healthy Foods)

अगर आप ज्यादा ऑयली, फास्ट और जंक फूड्स खाएंगे तो जाहिर से बात है कि बालों को अंदरूनी पोषण नहीं मिलेगा और बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगेंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप विटामिन बी-12 युक्त फल और हरी पत्तेदार सब्जियां ज्यादा खाएं

3. केमिकिल युक्त हेयर ऑयल से बचें(Avoid chemical rich hair oil)

आजकल बाजार में ऐसे हेयर ऑयल मौजूद हैं जिसमें केमिकल की मात्रा होती है, कई बार हम कुछ खुशबूदार तेल को बालों में लगाते हैं जिससे पोषण नहीं मिल पाता इसकी जगह बादाम, नारियल और जैतून जैसे तेलों को सिर पर लगाएं

4. सिगरेट और शराब से बना लें दूरी(Stay away from cigarettes and alcohol)

सिगरेट और शराब से न सिर्फ हमारे फेफड़ों और लिवर को खराब करता है, बल्कि ये बालों को भी दुश्मन है इससे बाल जल्दी सफेद और कमजोर होते हैं. इन बुरी आदतों को जितनी जल्दी छोड़ दिया जाए उतना ही अच्छा है.

5.बेवजह तनाव न लें(5. Don’t take unnecessary stress)

बालों के सफेद होने का एक बड़ा कारण है बेवजह की टेंशन, कई बार सिचुएशन हमारे कंट्रोल में नहीं होता, लेकिन हम बार-बार उसके बारे में सोचकर तनाव को दावत देते हैं. अगर आप खुशमिजाज रहेंगे तो इसका पॉजिटिव असर बालों पर भी पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें – Weight Loss Best Tips 2023 : Weight Loss के चक्कर में भूल कर न करें ये गलती, नहीं जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments