Wednesday, May 8, 2024
HomeHealthWhite Hair Problem: क्या आपके भी बाल यंग ऐज में दिखने लगे...

White Hair Problem: क्या आपके भी बाल यंग ऐज में दिखने लगे हैं सफेद ? यहाँ जानिए इन्हें काला करने का तरीका

White Hair Problem : आजकल यंग ऐज में बालों का सफेद होना लोगों के बीच काफी कॉमन है। सफेद बाल होने (white hair reason) के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें प्रदूषण, गलत खानपान, टेंशन आदि शामिल हैं। कई लोग इससे परेशान होकर बालों को डाई करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, यह सही तरीका नहीं है, क्योंकि ये बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है।

आमतौर पर सफेद बालों की समस्या एक उम्र के बाद शुरू होती है, लेकिन आजकल यह समस्या यंग ऐज में ही देखने को मिल रही है। सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से नहीं जाते। केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने के अलावा कई लोग इसे खत्म करने के लिए घरेलू उपायों को भी ट्राई करते हैं। कुछ घरेलू उपाय एक्सपर्ट द्वारा बताए गए होते हैं जिससे कुछ हद तक बालों में फर्क भी देखने को मिलता है, हालांकि यह तरीका शुरुआत में ही किया जाए तो बेहतर रिजल्ट मिलने की उम्मीद होती है। डॉक्टर दीक्सा भवसारी के अनुसार सफेद बालों से राहत पाने से पहले यह समझना जरूरी है कि आखिर ये समस्या क्यों शुरू होती है?

हाल ही में डॉ. दीक्सा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि समय से पहले बालों का सफेद होना एक बीमारी है। दरअसल, आर्युवेद में समय से पहले होने वाले सफेद बालों को पालित्य (Palitya) कहा जाता है। जिसका अर्थ है रंग में बदलाव। समय से पहले सफेद बाल होना मुख्य रूप से पित्त एनर्जी डिसऑर्डर है। कोई भी चीज जो पित्त को उत्तेजित करती है, वह समय से पहले बालों के सफेद होने का कारण बन सकती है। हालांकि पित्त डिसऑर्डर होने के कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं- (फोटो साभार: Istock)

बॉडी में क्यों आती है पित्त दोष की समस्या

डॉ. दीक्सा के अनुसार पित्त दोष की समस्या अत्याधिक गर्म, स्पाइसी, ऑइली, खट्टे और बासे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से होता है। इसके अलावा अधिक शराब, चाय, कॉफी, और दही आदि पेय पदार्थों के सेवन से भी ऐसा होता है, जिसकी वजह से बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं।

वहीं हमारे डेली रूटीन में भी कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिसकी वजह से पित्त उत्तेजित होती है, जैसे अत्याधिक गुस्सा, अनियमित नींद, रात में गैजेट्स का उपयोग करना आदि। गलत चीजें खाने और खराब लाइफस्टाइल से पित्त असंतुलित हो जाता है और फिर ये बाल या उनकी जड़ों में बस जाता है और वो सफेद होने लगते हैं।

पित्त दोष से उपजी अधिक मात्रा में गर्मी बालों के नेचुरल कलर को बदल देती है। अगर आप बालों को सफेद होने से रोकना चाहते हैं तो उससे पहले गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल को बदलने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, सफेद बालों को रोकने के लिए कई ऐसे घरेलू उपचारों को भी फॉलो किया जाना चाहिए।(फोटो साभार: unsplash)

​रोजाना खाएं एक फल

​रोजाना खाएं एक फल
​रोजाना खाएं एक फल

इस मौसम में रोजाना दिन में एक फल खाने से न केवल सफेद बालों को ठीक किया जा सकता है, बल्कि इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी सही होगा। साथ ही, शरीर से डिटॉक्स पदार्थ खत्म होंगे और यह एक अच्छी लाइफस्टाइल की सही शुरुआत है। (

​बालों के लिए अच्छा है आंवला

​बालों के लिए अच्छा है आंवला
​बालों के लिए अच्छा है आंवला

ताजे आंवला जूस में प्रोसेस्ड नारियल तेल मिक्स कर दें और उससे स्कैल्प की मसाज करें। आंवला समय से पहले सफेद बालों को रोकने के लिए काम करता है। आप चाहें तो रोजाना 30 एमएल ताजा आंवला जूस का सेवन भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप आंवला पाउडर से हेयर मास्क बना सकती हैं।

​ब्राह्मी का इस्तेमाल

​ब्राह्मी का इस्तेमाल
​ब्राह्मी का इस्तेमाल

स्ट्रेस समय से पहले बालों के सफेद होने के प्रमुख कारणों में से एक है। इसे दूर करने के लिए आप ब्राह्मी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तनाव के इलाज के लिए सबसे अच्छी जड़ी-बूटी में से एक है। यह दिमाग को बूस्ट करता है। यही नहीं आर्युवेद में ट्रैंक्विलाइज़र के रूप में उपयोग किया जाने वाला ये एक अच्छा तंत्रिका टॉनिक भी है।

ब्राह्मी तनाव के कारण खोए हुए नेचुरल कलर को वापस लाने में मदद करती हैं। पित्त को संतुलित रखने के लिए अपने बालों और स्कैल्प में ब्राह्मी तेल से मालिश करें। तेल के अलावा आप चाहें तो इसके पाउडर से हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकती हैं।

​करी पत्ता ऑयल बनाएं

सफेद बालों को रोकने के लिए आप करी पत्ता ऑयल तैयार कर सकती हैं। इसके लिए नारियल तेल या फिर अपनी पसंद का कोई भी तेल 1 या 2 कप लें और उसमें करी पत्ता मिक्स कर दें। आप चाहें तो इसमें आंवला का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इन चीजों को गैस पर रखकर उबाल लें, इसे तब तक उबालना है जब तक की पत्ते गहरे रंग के ना हो जाएं।

अब इस तेल को ठंडा कर लें और किसी साफ कंटेनर में भरकर रख लें। अब बालों को अलग-अलग कर के चारों तरफ करी पत्ता ऑयल लगाएं। ध्यान रखें कि तेल को जड़ों से लेकर बालों के नीचे तक लगाना है। साथ ही, स्कैल्प में भी अच्छी तरह लगाएं। इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर अगले दिन माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।

बालों में भृंगराज का इस्तेमाल

बालों में भृंगराज का इस्तेमाल
बालों में भृंगराज का इस्तेमाल

भृंगराज को ‘बालों का राजा’ कहा जाता है और यह समय से पहले सफेद बालों के इलाज के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक है। यह मेटाबॉलिज्म को भी सही करता है। यही नहीं इसे केशरंजन यानी बालों के लिए रंग एजेंट भी कहा जाता है। रंग बनाए रखने, बालों के झड़ने को कम करने या फिर हेयर ग्रोथ के लिए भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल हेयर पैक बनाने के लिए किया जा सकता है।

स्कैल्प में भृंगराज पेस्ट लगाने के बाद आधे या फिर एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को धो लें। अगर आप भृंगराज तेल का इस्तेमाल कर रही हैं तो स्कैल्प में अच्छी तरह मसाज करें और हर्बल शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2 बार जरूर ट्राई करें।

सफेद बालों के लिए घरेलू उपाय

A post shared by Dr Dixa Bhavsar Savaliya (@drdixa_healingsouls)

​बालों के लिए फायदेमंद है तिल

​बालों के लिए फायदेमंद है तिल
​बालों के लिए फायदेमंद है तिल

हेड मसाज के लिए तिल का तेल सबसे अच्छा होता है। ये आयुर्वेद में उपयोग किए जाने वाले कई औषधीय तेलों का बेस है। सफेद बालों को कम करने के लिए स्कैल्प और बालों की जड़ों में तिल के तेल से मालिश करना एक नेचुरल तरीका है। इसके अलावा ड्राई रोस्ट कर तिल को खाया भी जा सकता है। सुबह सबसे पहले मुट्ठी भर काले तिल का सेवन करें और फिर एक ग्लास पानी पी लें। इससे बालों को बेहतरीन पोषण मिलता है। इसे नाश्ते में भी शामिल किया जा सकता है। कोशिश करें हफ्ते में दो बार इसका सेवन जरूर करें।

​सफेद बालों को रंगे हिना पाउडर

सफेद बालों के उपचार के लिए मेहंदी का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह कलर और कंडीशनिंग गुणों की वजह से सफेद बालों के लिए अच्छा उपचार है। इसके लिए मेहंदी को रातभर भिगोकर रखें। आप चाहें तो इसका हेयर मास्क भी बना सकती हैं। इसके लिए मेथी पाउडर, आंवला पाउडर, और हिना को मिक्स कर दें। यह बालों की डीप कंडीशनिंग करेगा।

Read Also: White Hair Problem : नेचुरल डाई इस तरह बनाकर बालों पर लगायें, सफ़ेद बाल जड़ से हो जायेंगे काले, जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments