Home Health How to use onion for hair: प्याज का तेल बालों में इस...

How to use onion for hair: प्याज का तेल बालों में इस तरह करें इस्तेमाल, बाल हो जायेंगे काले घने और लम्बे , हफ्ते में नजर आएगा फर्क, जानिए एक्सपर्ट Jawed Habib की राय

0
How to use onion for hair: प्याज का तेल बालों में इस तरह करें इस्तेमाल, बाल हो जायेंगे काले घने और लम्बे , हफ्ते में नजर आएगा फर्क, जानिए एक्सपर्ट Jawed Habib की राय

How to use onion for hair, White Hair Solution: प्याज का तेल बालों में इस तरह करें इस्तेमाल, बाल हो जायेंगे काले घने और लम्बे, आप बालों के लिए प्याज के फायदे जानकर हैरान हों जायेंगे आइये जानते है प्याज आपके बालों की कई समस्याओं को कैसे दूर कर सकता है। ऐसा हम नहीं, फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hair stylist Jawed Habib) से जानते हैं।

बालों के लिए प्याज के फायदे: प्याज, बालों की कई समस्याओं के लिए कारगर है। Hair stylist Jawed Habibप्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण है जो कि बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। इसके अलावा भी प्याज के कई फायदे हैं लेकिन इसके लिए आपको इस्तेमाल का सही तरीका (how to use onion for hair) पता होना चाहिए। तो, फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hair stylist Jawed Habib) ने अपने इंस्टा पोस्ट में इस बात को शेयर किया है, क्यों और कैसे, जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: IPL मैच के बीच एशिया कप शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ देखें शेड्यूल लिस्ट

प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं-How to use onion for hair

बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि प्याज का रस निकाल लें और इसे सीधे अपने बालों में लगाएं। आपको प्याज का तेल बालों में नहीं लगाना है। बस इसका रस निकाल कर बालों में लगाना है।

प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए

जावेद हबीब का कहना है कि ये काम आपको बस 8 हफ्तों तक करना है। आपको लगातार 8 हफ्तों तक प्याज का ताजा रस बालों में लगाना है और आप खुद ही इसका फर्क देखेंगे।

बालों के लिए प्याज के रस के फायदे-Onion for hair growth benefits

1. बाल लंबे होते हैं

बालों के लिए प्याज के कई फायदे हैं। पहले तो ये आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और फिर इसका सफ्लर पोर्स को खोलता है। इससे बालों को न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और आपके बाल लंबे होते हैं। इसके अलावा ये बालों की जड़ों में हाईड्रोजन पेरॉक्साइड को कम करता है जिससे बाल सफेद नहीं होता।

2. बालों का झड़ना और डैंड्रफ कम करता है

बालों का झड़ना और डैंड्रफ को कम करने में प्याज का रस कई प्रकार से फायदेमंद है। ये एंटीबैक्टीरियल है जो कि डैंड्रफ के बैक्टीरिया को मारकर स्कैल्प क्लीनजिंग में मददगार है। दूसरा ये बालों को कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट देता है जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।

[ ये हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ]

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: मैदान पर केएल राहुल का दर्द देख, आथिया शेट्टी के आँखों में छलक आये आंसू , वीडियो में रिएक्शन हुआ वायरल

Exit mobile version