Home News कुलदीप यादव ने 5-विकेट लेने बाद क्यों बताया युजवेंद्र चहल को “5...

कुलदीप यादव ने 5-विकेट लेने बाद क्यों बताया युजवेंद्र चहल को “5 विकेट लेने का मास्टरमाइंड”

0
क्यों बताया युजवेंद्र चहल को "5 विकेट लेने का मास्टरमाइंड"

कुलदीप यादव ने 5-विकेट लेने बाद खोला राज कहा युजवेंद्र चहल के इस मास्टरमाइंड प्लान की वजह से ये हो पाया। इन 5-विकेटों को लेने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। आपको बता दें चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के शानदार पांच विकेट हॉल की बदौलत भारत ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 95 रन पर ऑलआउट कर 106 रनों से मैच जीता. कुलदीप यादव के पांच विकटों ने टीम इंडिया की जीत को बिलकुल आसान कर दिया.

टीम इंडिया के सफल रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने साथी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को दिया. बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, कुलदीप ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से बातचीत में चहल के साथ अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की.

चहल भाई की लंबी फ्लाइट थी……इसलिए

इसलिए हमने ज्यादा बात नहीं की. कल शाम ही उनसे मुलाकात हुई, जहां उन्होंने मुझसे कहा कि गेंदबाजी के बारे में ज्यादा बदलाव ना करें. यहां तक कि जब 2-3 साल पहले चीजें अच्छी नहीं थीं, तब भी हमेशा मेरे साथ मौजूद थे. उम्मीद है कि अगर हम वनडे में साथ खेलेंगे तो अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”

मैच के दौरान अपनी रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

“ज्यादा नहीं सोच रहा था. सोच एक खास लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी, और फिर मैंने देखा कि पिच धीमी है, और तेज है, थोड़ा ग्रिप हो रही थी. इसलिए मैं बस अपनी फ्लाइट वाली गेंदों को तेज गेंदों के साथ मिला रहा था.”

कुलदीप ने आगे कहा, “मुझे कुछ विकेट अच्छी किस्मत से मिले क्योंकि गेंद नीची रह रही थी. एक बार जब मुझे तीन विकेट मिल गए, तो मैंने सोचा कि चलो पांच विकेट लेने के लिए आगे बढ़ते हैं.”

कुलदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान इस ने टी20 में शानदार वापसी कर टीम इंडिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लेकर भारत को 106 रनों की जीत दिलाई और सीरीज 1-1 से बराबर की.

भगवान तक पहुंचती है सारी सफलता

इसी मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का रिकॉर्ड चौथा शतक लगाया. सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी और क्रीज पर अपनी मानसिकता के बारे में बात की.

सूर्यकुमार ने कहा, जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं

सूर्यकुमार ने कहा, “जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं, तो मैं यह नहीं सोचता कि मुझे कितने रन बनाने हैं. मैं बस वहां जाकर अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं. प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज मिलना अच्छा था. विदेश में अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का ईनाम मिलता है. सारी सफलता भगवान तक पहुंची, भगवान महान हैं.”

 Read Also: कुलदीप यादव ने इस तरह अफ्रीकी खिलाड़ियों पर चलाया था “बॉलिंग का चाबुक”, देखें वीडियो

Exit mobile version