Apple इस सीजन iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है. सितंबर में लॉन्च होने वाली इस सीरीज में कंपनी एक पतला मॉडल iPhone 17 Air भी आएगा. पिछले काफी समय से इस आईफोन की मोटाई को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. अब सामने आई ताजा तस्वीरों में इस फोन की मोटाई का अंदाजा मिलता है. इस आईफोन की मोटाई iPhone 17 Pro की तुलना में आधी होगी.
5.5-6mm रह सकती है मोटाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Majin Bu नामक के एक लीकर ने एक नई फोटो शेयर की है. इसमें iPhone 17 Pro की मोटाई की तुलना iPhone 17 Air से की गई है.
लीकर ने इसके कोई टेक्निकल स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं, लेकिन तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि iPhone 17 Air सीरीज के प्रो मॉडल की तुलना में बेहद पतला होगा.
यहां याद दिला देना जरूरी है कि iPhone 17 Pro Max की मोटाई और ज्यादा रहने की उम्मीद है. कंपनी इसमें बड़े साइज की बैटरी देगी, जिससे इस फोन का आकार बढ़ जाएगा.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17 की मोटाई 5.5mm से 6mm रहेगी. अगर कैमरा मॉड्यूल को भी इसमें शामिल कर लिया जाए तो मोटाई 9.5mm तक जा सकती है.
iPhone 17 Air में ये फीचर्स
- कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Apple आगामी सीरीज के सभी मॉडल्स में 24MP फ्रंट कैमरा देगी. इसका मतलब है कि iPhone 17 Air में भी 24MP फ्रंट कैमरा मिलेगा.
- इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा दिया जाएगा. बाकी फीचर्स की बात करें तो यह मॉडल 6.6 इंच के डिस्प्ले, A19 चिप और 8GB RAM के साथ आएगा.
- इसमें टाइटैनियम फ्रेम दिया जा सकता है और यह ऐपल के C1 5G मॉडम से लैस होगा. ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आने वाले इस मॉडल की कीमत प्लस मॉडल के बराबर रह सकती है.
और पढ़ें –
- Rahul Dravid Viral Video : गुवाहाटी में व्हीलचेयर और बैसाखी संग राहुल द्रविड़ का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
- Poco C75 5G Under 8000 : Poco का धांसू फोन सिर्फ 7,999 रुपये खरीदने का सुनहरा मौका जल्द ही? चेक डिटेल्स
- Delhi Capitals vs LSG Highlights : दिल्ली के नए ‘राजा’ की, दिल्ली कैपिटल्स में धुंआधार एंट्री; 11 बॉल में ठोंकी फिफ्टी