Saturday, March 29, 2025
HomeTec/AutoiPhone 17 Pro से iPhone 17 Air बेहतर क्यों ? यहाँ जानिए...

iPhone 17 Pro से iPhone 17 Air बेहतर क्यों ? यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स

Apple इस सीजन iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है. सितंबर में लॉन्च होने वाली इस सीरीज में कंपनी एक पतला मॉडल iPhone 17 Air भी आएगा. पिछले काफी समय से इस आईफोन की मोटाई को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. अब सामने आई ताजा तस्वीरों में इस फोन की मोटाई का अंदाजा मिलता है. इस आईफोन की मोटाई iPhone 17 Pro की तुलना में आधी होगी.

5.5-6mm रह सकती है मोटाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Majin Bu नामक के एक लीकर ने एक नई फोटो शेयर की है. इसमें iPhone 17 Pro की मोटाई की तुलना iPhone 17 Air से की गई है.

लीकर ने इसके कोई टेक्निकल स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं, लेकिन तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि iPhone 17 Air सीरीज के प्रो मॉडल की तुलना में बेहद पतला होगा.

यहां याद दिला देना जरूरी है कि iPhone 17 Pro Max की मोटाई और ज्यादा रहने की उम्मीद है. कंपनी इसमें बड़े साइज की बैटरी देगी, जिससे इस फोन का आकार बढ़ जाएगा.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17 की मोटाई 5.5mm से 6mm रहेगी. अगर कैमरा मॉड्यूल को भी इसमें शामिल कर लिया जाए तो मोटाई 9.5mm तक जा सकती है.

iPhone 17 Air में ये फीचर्स 

  • कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Apple आगामी सीरीज के सभी मॉडल्स में 24MP फ्रंट कैमरा देगी. इसका मतलब है कि iPhone 17 Air में भी 24MP फ्रंट कैमरा मिलेगा.
  • इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा दिया जाएगा. बाकी फीचर्स की बात करें तो यह मॉडल 6.6 इंच के डिस्प्ले, A19 चिप और 8GB RAM के साथ आएगा.
  • इसमें टाइटैनियम फ्रेम दिया जा सकता है और यह ऐपल के C1 5G मॉडम से लैस होगा. ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आने वाले इस मॉडल की कीमत प्लस मॉडल के बराबर रह सकती है.

और पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments