क्यों मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ेंगे रोहित शर्मा बता दें, मुंबई ने आईपीएल से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान थमाई थी. लेकिन हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं कर सके. रोहित शर्मा को लेकर बातें हो रही है कि वह अगले साल मुंबई इंडियंस को छोड़ देंगे. इसे लेकर खुद एमआई के कोच मार्क बाउचर का बयान अब सामने आ गया है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बाहर हो चुकी है.
आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बाहर हो चुकी है. टीम ने 14 में से कुल 4 मुकाबले ही जीते हैं. मुंबई ने आईपीएल से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान थमाई थी. लेकिन हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नहीं हैं. अब उनको लेकर बातें हो रही है कि वह अगले साल मुंबई इंडियंस को छोड़ देंगे. इसे लेकर खुद एमआई के कोच मार्क बाउचर ने बयान दिया है.
मार्क बाउचर ने रोहित के बारे के में क्या कुछ कहा है आएये जानते हैं
मार्क बाउचर ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा,” सच कहूं तो इसके बारे में बहुत बातें हो रही है. मैंने उनसे एक रात पहले इस बारे में बात की थी. मैंने उनसे कहा रोहित का अगला प्लान क्या है? उन्होंने मुझसे कहा,” टी20 वर्ल्ड कप और यह परफेक्ट है.” मेरे हिसाब से रोहित अपनी इच्छा के खुद मालिक हैं. अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है. किसी को नहीं पता है कि अगले साल क्या होने वाला है. उनके लिए यह सीजन अच्छा रहा था. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी. नेट्स में भी अच्छी बैटिंग की थी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक भी ठोका था.
रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 मैच में जीत दिलाया है जबकि 67 मैच में उनको हार मिली है. इस महान कप्तान के जीत का प्रतिशत 55.06 का रहा. मुंबई की टीम ने अब तक जो 5 खिताब जीते हैं वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही आए. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस दिग्गज ने टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था.
इसे भी पढ़ें –
- CSK के खिलाफ मैच जीतने के बाद विराट की आंखों में छलक आये आंसू… अनुष्का भी……देखें मैच के टॉप मोमेंट्स
- EPFO Pension Rule: रिटायरमेंट से पहले भी निवेशक उठा सकते हैं पेंशन का लाभ, यहां जानें क्या है नियम
- IMD Alert! इन 8 शहरों के लिए Red Alert जारी, इस राज्य में अगले 4 दिनों के लिए लू का अलर्ट, पढ़े डिटेल्स