WOMEN’S T20 WC 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया। भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने सबसे शानदार खेल दिखाया।
विराट की पारी को बनाया यादगार
उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाते हुए भारत को मैच जिता दिया। लेकिन इस मैच में विराट कोहली का भी अहम रोल रहा। जिसका खुलासा मैच के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने खुद किया है। जीत के बाद प्लेयर ऑफ दी मैच चुनी गई जेमिमा ने बताया कि उनकी बल्लेबाजी और इस जीत में विराट कोहली का भी रोल रहा है। जेमिमा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा से खास माना जाता है।
इससे पहले जब पुरुष टी-20 विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच के नायक विराट कोहली थी। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच जिताया था। ऐसे में हम उनकी इस पारी की चर्चा करते रहते थे और इसी तरह की पारी खेलना चाहते थे।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! ☺️
Well played, @JemiRodrigues 👏👏#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/CWbl2BtOP8
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
जेमिमा ने इस पारी से दिलाई विराट कोहली की याद
खास बात यह है कि उस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। विराट की इस पारी से प्रेरणा लेकर जेमिमा ने भी 38 गेंद पर 53 गेंद की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई।
विराट कोहली ने उस मैच में विपरीत परिस्थितियों से टीम इंडिया को निकाला था। कुछ इसी तरह का काम जेमिमा ने भी किया था। उन्होंने भी एक छोर संभाला और टीम इंडिया को मैच के आखिर तक ले जाकर जीत दिला दी।
.@JemiRodrigues scored a stunning 5⃣3⃣* in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia commenced their #T20WorldCup campaign with a win over Pakistan 🙌 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OyRDtC9SWK #INDvPAK pic.twitter.com/JvwfFtMkRg
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
क्योंकि बीती रात भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह से फंस गया। भारत को आखिरी 4 ओवरों में 41 रनों की जरुरत थी।
लेकिन जिस तरह से विराट कोहली ने बैक टू बैक छक्के लगाए थे, बिल्कुल उसी तरह जेमिमा ने भी बैक टू बैक चौके लगाकर टीम इंडिया के ऊपर से दवाब कम कर दिया और फिर तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर पहले ही भारत को जीत दिला दी।
इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Auction : ये होंगे धाकड़ खिलाड़ी जिन पर लगेगी पैसों की झड़ी, ये टीम लगायेंगी बड़ी बोली