...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsWOMEN’S T20 WC 2023: विराट कोहली के इस गुरुमंत्र से, भारत ने...

WOMEN’S T20 WC 2023: विराट कोहली के इस गुरुमंत्र से, भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, Jemimah ने इंटरव्यू में किया खुलासा

WOMEN’S T20 WC 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया। भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने सबसे शानदार खेल दिखाया।

विराट की पारी को बनाया यादगार

उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाते हुए भारत को मैच जिता दिया। लेकिन इस मैच में विराट कोहली का भी अहम रोल रहा। जिसका खुलासा मैच के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने खुद किया है। जीत के बाद प्लेयर ऑफ दी मैच चुनी गई जेमिमा ने बताया कि उनकी बल्लेबाजी और इस जीत में विराट कोहली का भी रोल रहा है। जेमिमा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा से खास माना जाता है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st Test: पहला टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ लिया ये कड़ा एक्शन, जानकर फैंस के उड़े होश

इससे पहले जब पुरुष टी-20 विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच के नायक विराट कोहली थी। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच जिताया था। ऐसे में हम उनकी इस पारी की चर्चा करते रहते थे और इसी तरह की पारी खेलना चाहते थे।

जेमिमा ने इस पारी से दिलाई विराट कोहली की याद

खास बात यह है कि उस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। विराट की इस पारी से प्रेरणा लेकर जेमिमा ने भी 38 गेंद पर 53 गेंद की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई।

विराट कोहली ने उस मैच में विपरीत परिस्थितियों से टीम इंडिया को निकाला था। कुछ इसी तरह का काम जेमिमा ने भी किया था। उन्होंने भी एक छोर संभाला और टीम इंडिया को मैच के आखिर तक ले जाकर जीत दिला दी।

क्योंकि बीती रात भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह से फंस गया। भारत को आखिरी 4 ओवरों में 41 रनों की जरुरत थी।

लेकिन जिस तरह से विराट कोहली ने बैक टू बैक छक्के लगाए थे, बिल्कुल उसी तरह जेमिमा ने भी बैक टू बैक चौके लगाकर टीम इंडिया के ऊपर से दवाब कम कर दिया और फिर तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर पहले ही भारत को जीत दिला दी।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Auction : ये होंगे धाकड़ खिलाड़ी जिन पर लगेगी पैसों की झड़ी, ये टीम लगायेंगी बड़ी बोली

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments