IND-W vs AUS-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज का दौर समाप्त हो गया है और अब सेमीफाइनल में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का पहला मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
ये मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम को 6:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को आप घर बैठे टीवी और मोबाइल दोनों पर आसानी से देख सकते हैं और इस महामुकाबले का आनंद उठा सकते हैं।
IND-W vs AUS-W Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में रिकॉर्ड को देखा जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 23 मैच जीते हैं। दोनों के बीच आखिरी मैच दिसंबर 2022 में मुंबई में खेला गया था.
जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दोनों के बीच आखिरी पांच मैचों का रिकॉर्ड देखें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं वहीं भारत ने सिर्फ एक ही मैच जीता है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल साबित हो सकता है।
IND-W vs AUS-W Live Streaming: जानिए कैसे देखें टीवी पर लाइव ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल पर देख सकते हैं।
IND-W vs AUS-W Live Streaming: जानिए मोबाइल पर कैसे देखें लाइव ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – कंगारुओं के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अचानक इस खतरनाक आलराउंडर की करायी एंट्री
भारत महिला टीम:
- यस्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा,
- जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),
- ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल,
- दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर,
- राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़,
- रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना,
- शिखा पांडे, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:
- मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान),
- डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर,
- किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस,
- जेस जोनासेन, अलाना किंग,
- ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी,
- एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट,
- एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।
इसे भी पढ़ें – Dubai Tennis Championship 2023: सानिया मिर्जा का करियर खतरे में, आखिरी मैच में झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंस