World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में बस चंद ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। वर्ल्ड कप खेलने के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी हैं। लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें गत विजेता इंग्लैंड और रनर अप न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी।
दुनिया के सबसे बड़े खेल स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को अपना पहला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएग। वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ने टीम इंडिया नहीं बल्कि इस टीम को वर्ल्ड कप 2023 का विनर बताया है।
गावस्कर ने इंग्लैंड को बताया World Cup 2023 विनर
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर कॉमेंट्री के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है। सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट और वर्ल्ड क्रिकेट को लेकर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर बतौर कॉमेंटेटर जुड़े हुए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर सुनील गावस्कर ने अपनी फेवरेट टीम का जिक्र किया है। सुनील गावस्कर ने सभी को चौंकाते हुए टीम इंडिया नहीं बल्कि इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने की संभावित टीम बताया है। पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत टीम बताया है।
बल्लेबाजी-गेंदबाजी और ऑल राउंडर हैं मजबूत कड़ी
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंग्लैंड पर वर्ल्ड कप 2023 के लिए दांव खेला है। सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तारीफ तो की है साथ ही उन्होंने टीम का सबसए मजबूत पक्ष उनकी टीम में मौजूद ऑल राउंडर खिलाड़ियों की भरमार को बताया है।
इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स , सैम करन, जो रूट, लियम लिविंगस्टन और डेविड विली जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप (World Cup) की उन चंद टीमों में से है जिसके अधिकतर गेंदबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं और अधिकतर बल्लेबाज गेंदबाजी में हाथ आजमा सकते हैं।
बता दें कि एक समय पर इंग्लैंड ने पूरी दुनिया को अपना गुलाम बना रखा था। भारत पर तो अंग्रेजों 200 साल तक शासन किया था।
इंग्लैंड की 15 सदस्यीय स्क्वाड
- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली
- गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन
- लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद
- जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले
- डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स