Home News World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम का ऐलान,...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

0
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023(ICC WORLD CUP) के क्वालीफायर मैचों के लिए देर रात एक टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट 18 जून से जिम्बाब्वे में खेला जाएगा.

ICC ODI World Cup 2023: यूएई (UAE Cricket Team) के सेलेक्शन पैनल ने जिम्बाब्वे में 18 जून से शुरू होने वाले 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup Qualifier) क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मैच 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे. ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए की टीम को रखा गया है.

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं इस खूंखार खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

जबकि ग्रुप बी में

श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड

ओमान और यूएई की टीमें हैं.

ये सभी टीमें भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

यूएई टीम ने किया अपनी नयी स्क्वॉड का ऐलान

18 जून से जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से टॉप दो टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इस टूर्नामेंट में यूएई की कप्तानी मोहम्मद वसीम (Mohammad Waseem) के हाथों में होगी.

यूएई की टीम (UAE Cricket Team) ने पिछले कुछ समय में जिस तरह का क्रिकेट दिखाया है, उससे वह वास्तव में उलटफेर कर सकते हैं और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं.

8 टीमों ने मेन इवेंट के लिए किया क्वालीफाई

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा. मेजबान भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है. वहीं, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अभी दो टीमों को क्वालीफाई करना बाकी है.

इसे भी पढ़ें – OnePlus Nord 3 की लॉन्च से पिक्चर्स हुई लीक, यहाँ जानिए फीचर्स से लेकर स्पैफ़िकेशन तक

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए यूएई की टीम:

  • मोहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा,
  • अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद,
  • जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा,
  • अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान,
  • संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा,
  • कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद.

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 में CSK के लिए नहीं खेलेंगे MS धोनी, जडेजा नहीं ये खिलाड़ी होगा CSK का नया कप्तान

Exit mobile version