World Cup 2023 warm-up matches : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दो वॉर्मअप मैच आज खेले जाने हैं। चार टीमें मुकाबला खेलने उतरेंगी, जिनमें से दो टीमों का पहला-पहला अभ्यास मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में ये मुकाबला अहम होगा।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दो वॉर्मअप मैचों का आयोजन आज दो अलग-अलग शहरों में होगा। एक मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जबकि एक मैच गुवाहटी में आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार 3 अक्टूबर को खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड की टीम होगी। ये मैच तिरुवनंतपुरम में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
फिलहाल, बात करते हैं आज होने वाले दोनों वॉर्मअप मैचों की तो चार में से दो टीमें ऐसी हैं, जिनका पहला वॉर्मअप मैच बारिश में धुल गया था। इनमें एक टीम साउथ अफ्रीका है, जबकि दूसरी टीम इंग्लैंड है। साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जबकि इंग्लैंड के सामने बांग्लादेश की टीम है। साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच गुवाहटी में आयोजित होगा।
बता दें कि भारत में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और 3 अक्टूबर को वॉर्मअप मैच खत्म हो जाएंगे। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जहां सभी टीमों के कप्तानों के पहुंचने की उम्मीद है। पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम मौजूदा चैंपियन है और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल की उपविजेता है।