Saturday, April 27, 2024
HomeNewsWPL 2023, Gujarat Giants: गुजरात जाइंट्स को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ही...

WPL 2023, Gujarat Giants: गुजरात जाइंट्स को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ही हो गयी टीम से बाहर, वजह जानकर गुजरात जाइंट्स फैंस हुए शॉक्ड

WPL 2023, Gujarat Giants: गुजरात जाइंट्स को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ही हो गयी टीम से बाहर आपको बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की 4 मार्च 2023 यानि शनिवार को मुंबई में रंगारंग शुरुआत हुई. ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी मैदान में पहुंचे और उन्होंने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से लोगों का मनोरंजन भी किया.

Gujarat Giants team, Beth Mooney Injured: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स आमने सामने थी. इस मैच में मुंबई ने गुजरात को बड़ी ही आसानी से हरा दिया. मुंबई ने गुजरात पर 143 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली. पहले मैच में हार के साथ ही गुजरात की टीम को बड़ा झटका भी लग गया है. टीम की एक खिलाड़ी चोटिल हो गई हैं और उनका अगले मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है.

इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच का हारना कप्तान रोहित शर्मा के लिए बना काल, ICC ने कप्तान रोहित शर्मा को दी चेतावनी

ये खतरनाक खिलाड़ी हुई चोटिल

सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तानी कर रहीं बेथ मूनी चोट के चलते मैच की दूसरी पारी में मैदान छोड़कर चली गई थीं. गुजरात की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उनकी पारी की चौथी ही गेंद पर मूनी के पैर में खिंचाव आ गया और वह मैदान छोड़कर चली गईं.

इसके बाद वह वापस मैदान पर नहीं खेलने आईं. ऐसे में ये पता चल रहा है कि उनकी चोट गंभीर है. हालांकि, अभी अगले मैच को लेकर साफ नहीं है कि खेलेंगी या नहीं.

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी ने गुजरात जाइंट्स को दिया तगड़ा झटका

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. टॉस जीता था गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया था. उनपर यह फैसला भारी पड़ गया.

हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 22 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बना दिए.

मैच का हाल

टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह टीम के पक्ष में नहीं गया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 207 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया जिसेक बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात मात्र 64 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच को 143 रनों से हार गई.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Harmanpreet Kaur Highlight: हरमनप्रीत कौर ने पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स की धज्जियां उड़ाकर रचा इतिहास

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments