WPL 2024, Richa Ghosh catch video: ऋचा घोष बनी स्पाइडर गर्ल हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच(brilliant catch) आपको बता दें, चल रहे WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी(RCB) की विकेटकीपर ऋचा घोष(Richa Ghosh) फ्लाइंग गर्ल(flying girl) बन गईं। उन्होंने हवा में उड़कर एक बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) यानी आरसीबी की विकेटकीपर ऋचा घोष(wicketkeeper Richa Ghosh) उस समय ‘फ्लाइंग गर्ल’ बन गईं, जब उन्होंने स्टंप्स के पीछे हवा में उड़कर एक शानदार कैच पकड़ा। ऋचा घोष के इस कैच ने आरसीबी(RCB) के लिए काम आसान कर दिया, क्योंकि यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) की उम्मीदें उस बल्लेबाज से काफी थीं, जिनको सोफी डिवाइन(Sophie Devine) ने ऋचा घोष(Richa Ghosh) के हाथों कैच आउट कराया। आरसीबी ने ये मैच बड़े अंतर से जीतने में सफलता हासिल की।
Read Also: Watch video : बाउंड्री ब्वॉय ने पकड़ा कैच तो कॉलिन मुनरो ने दी जादू की झप्पी, देखें वीडियो
दरअसल, इस मैच में आरसीबी(RCB) के लिए सोफी डिवाइन 8वां ओवर लेकर आईं। उस समय क्रीज पर ग्रैस हैरिस थी। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद को विकेटकीपर और फाइन लेग के बीच से खेलना चाहती थीं। एक तरह से ग्रैस हैरिस ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन ऋचा घोष को अंदाजा हो गया था कि गेंद थोड़ी सी बाहर की ओर जाएगी तो वह पहले ही अपने बायीं ओर चली गई थीं और जैसे ही उन्होंने देखा कि कैच आ रहा है तो उन्होंने हवा में छलांग लगा दी।
𝐈𝐭’𝐬 𝐚 𝐁𝐢𝐫𝐝… 𝐈𝐭’𝐬 𝐚 𝐏𝐥𝐚𝐧𝐞… 𝐈𝐭’𝐬 𝐑𝐢𝐜𝐡𝐚 𝐆𝐡𝐨𝐬𝐡 ⚡
Sophie Devine sends back the dangerous Harris 💪#TATAWPL #UPWvRCB #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/Mmbxr76DgN
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2024
8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋचा घोष ने ये शानदार कैच पकड़ा और टीम को एक अहम विकेट दिलाया, क्योंकि ग्रैस हैरिस इस सीजन में कमाल कर चुकी हैं। ऐसे में ये विकेट आरसीबी के लिए अहम था, क्योंकि टीम पहले ही दो मैच हार चुकी थी। ऋचा घोष ने जैसे ही कैच पकड़ा, वैसे ही ग्रैस हैरिस क्रीज छोड़कर चल दीं। उनको अंदाजा हो गया था कि ऋचा घोष इस कैच को छोड़ने वाली नहीं हैं, क्योंकि वह शानदार विकेटकीपर हैं।
बता दें कि डब्ल्यूपीएल के इस सीजन में कई मौकों पर हम अच्छी फील्डिंग और कुछ कैच देख चुके हैं। यह कैच निश्चित रूप से कैच ऑफ द मैच तो कहा ही जाएगा, साथ ही साथ टूर्नामेंट के बेस्ट कैच का भी दावेदार बन सकता है। एक विकेटकीपर के लिए इस तरह का कैच आसान नहीं होता, लेकिन जिस तरह से ऋचा घोष ने इसे पकड़ा, वह वाकई में आसान नहीं था।