Thursday, May 2, 2024
HomeNewsWatch video : बाउंड्री ब्वॉय ने पकड़ा कैच तो कॉलिन मुनरो ने...

Watch video : बाउंड्री ब्वॉय ने पकड़ा कैच तो कॉलिन मुनरो ने दी जादू की झप्पी, देखें वीडियो

Watch video : बाउंड्री ब्वॉय ने पकड़ा कैच तो कॉलिन मुनरो ने दी जादू की झप्पी, आपको बता दें, बॉल ब्वॉय ने बाउंड्री पर एक कैच पकड़ा तो न्यूजीलैंड के दिग्गज कॉलिन मुनरो ने जादू की झप्पी दी। पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का वीडियो वायरल हो रहा है। बॉल ब्वॉय ने अच्छे अंदाज में कैच पकड़ा था।

पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2024 का 20वां लीग मैच इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में कॉलिन मुनरो ने ऐसा कुछ कर दिया, जिसकी तारीफ हो रही है। उन्होंने एक बॉल ब्वॉय को जादू की झप्पी दी, क्योंकि उसने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा था। इस दौरान बॉल ब्वॉय कॉलिन मुनरो से भी बचा था, क्योंकि वे उसके ऊपर से निकल गए थे।

दरअसल, पेशावर जाल्मी की पारी के आखिरी ओवरों का खेल जारी थी। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रुमान रईस के खिलाफ आरिफ याकूब ने एक छक्का जड़ा। ये गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग(deep backward square legP) पर गई, जहां कॉलिन मुनरो खड़े थे। ये फ्लिक काफी तेज था, जो बाउंड्री की ओर से जा रहा था। कॉलिन मुनरो गेंद के नीचे आ रहे थे, लेकिन गेंद तेज थी तो सीधे बाउंड्री रोप के बाहर गिर रही थी। इसी दौरान एक बॉल ब्वॉय ने कैच पकड़ा।

बॉल ब्वॉय ने नीचे बैठकर अपने दाएं ओर गेंद को पकड़ा, जबकि कॉलिन मुनरो(Colin Munro) ने देखा कि गेंद के नीचे एक बॉल ब्वॉय है, जो उनसे टकरा सकता है या फिर उनके पैरों के नीचे आ सकता है तो मुनरो ने बड़े ध्यान से उसे बचाया। इसके बाद कॉलिन मुनरो ने उसे बॉल ब्वॉय को हग भी किया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलिन मुनरो और इस बॉल ब्वॉय की तारीफ हो रही है।

 

इस मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम(Babar Azam) की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को हार का सामना करना पड़ा। पेशावर की टीम के इस सीजन में तीसरी हार है। टीम ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन मैचों में टीम को जीत मिली और तीन मैचों में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा था। बाबर आजम (Babar Azam) इस मैच में बिना खाता खोले पहली गेंद पर रन आउट हो गए थे।

 Read Also: कौन सा Phone आपके लिए बेस्ट? Samsung Galaxy F15 5G या Redmi 13C 5G, देखें डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments