Home News WPL Auction 2023: ऋचा घोष पर RCB ने इतने करोड़ रुपयों की...

WPL Auction 2023: ऋचा घोष पर RCB ने इतने करोड़ रुपयों की बारिश, स्मृति मंदना की टीम का हिस्सा बनी ऋचा घोष

0
WPL Auction 2023: ऋचा घोष पर RCB ने इतने करोड़ रुपयों की बारिश, स्मृति मंदना की टीम का हिस्सा बनी ऋचा घोष

WPL Auction 2023: भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है.

इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. आप से बता दें कि महिला आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा की बौछार हुई है.

इसे भी पढ़ें – ISL 2023 Sanju Samson: Sanju Samson को मिल गई ये बड़ी जिम्मेदारी, फैंस ख़ुशी से फूलकर हुए गुब्बारा

ऋचा घोष को मिले 1.90 करोड़

WPL 2023 Auction में टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष की किस्मत खुल गई. भारत की इस विकेटकीपर को आरसीबी ने 1.90 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. ऋचा घोष का बेस प्राइस 50 लाख था और उन्हें चार गुना ज्यादा रकम मिली.

ऋचा घोष ने WPL में 1.90 करोड़ मिलने के बाद बड़ा इमोशनल बयान दिया. ऋचा घोष ने कहा कि वो इस पैसे से अपने माता-पिता के लिए घर खरीदेंगी.

ऐसा है ऋचा घोष का कैरियर

ऋचा घोष ने अब तक भारत के लिए 21 टी-20 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 24 की औसत से 458 रन बनाया है. वहीं अगर हम बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो ऋचा ने अभी तक भारत के लिए 17 मैच खेला है, जिसमे 22.21 की औसत से 311 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Mumbai Indians team: नीता अंबानी ने लगा दिया मास्टरमाइंड, उम्मीदों से परे इस धाकड़ खिलाड़ी को बना दिया मुंबई इंडियंस का कप्तान, यहाँ देखें मुंबई इंडियंस की टीम लिस्ट

Exit mobile version