Home Lifestyle नहाने के तुरंत बाद तौलिया लपेटना बन सकता है सेहत के लिए...

नहाने के तुरंत बाद तौलिया लपेटना बन सकता है सेहत के लिए खतरा, वजह जानकर ये करना भूल जाओगे

0
नहाने के तुरंत बाद तौलिया लपेटना बन सकता है सेहत के लिए खतरा, वजह जानकर ये करना भूल जाओगे

हाथ एवं शरीर की सफाई के लिए रोजाना नहाना और हाइजीन मेंटेन करना बहुत आवश्यक है, लोग फ्रेश और ताजगी फील करने के लिए रोजाना नहाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि सर्द के दिनों में बहुत से लोग हफ्ते भर नहीं नहाते हैं, जिसके चलते उन्हें आंतरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो हाइजीन मेंटेन करने के साथ-साथ रोजाना नहाना खूब पसंद होता है वह किन्ही भी हालातों में रोज नहाते हैं ऐसे में सभी व्यक्ति के नहाने के दौरान तोलिया का इस्तेमाल किया जाता है.

अक्सर बाथरूम में तौलिया नहाने के बाद रख देते हैं, यह बाल एवं शरीर पोंछने का काम आता है लेकिन क्या आपको पता है कि तौलिए को लपेटना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है, यही कारण है कि आपको संभलकर तौलिया का उपयोग करना है आइए जानते हैं कि तोलिया का सही उपयोग क्या है और गलत तरीके से तौलिया का इस्तेमाल करने पर क्या दिक्कतें बढ़ेंगी।

तौलिया का इस्तेमाल अगर आप सही से नहीं करते हैं, तो यह आपके सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि नहाने के बाद शरीर या बालों में तोलिया का इतना अच्छा नहीं है, यह रिस्की हो सकता है इसमें खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो आपके सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं।

तोलिया के रोजाना इस्तेमाल के चलते कीटाणु जमा होने लगते हैं जिसके चलते तरह-तरह की बीमारियां लोगों को झेलनी पड़ती है, हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि डायरिया, एलर्जी, इंफैक्सन जैसी बीमारी तरीके के उपयोग से होता है।

जब आप अपने शरीर को तोलिया से पोंछते हैं तो यह गीला हो जाता है जिसके बाद में नमी बहुत समय तक बनी रहती है, जो बैक्टीरिया को जन्म देती है और यही बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर नाना प्रकार के बीमारियों को जन्म देते हैं, बीमारियों से बचने के लिए क्या करें तोलिए के जरिए फैलने वाली और बीमारियों से बचने के लिए आप हफ्ते में एक बार अपने लिए को डिटर्जन से साफ करें ऐसा करन से बैक्टीरिया का खात्मा हो जाएगा साथ ही आपका हाइजीन भी बरकरार रहेगा। इसके अलावा तोलिया को पोंछने के बाद धूप दिखाएं जिससे बैक्टीरिया ना फैले और नमी भी बरकरार ना रहे।

 Read Also: पुरुषों की इन 2 आदतों पर फिदा हो जाती हैं शादीशुदा औरतें, खुद पर कंट्रोल करना हो जाता है मुश्किल

Exit mobile version