Home Finance Pan Card में गलत छप गया है नाम, जानें कैसे ऑनलाइन कर...

Pan Card में गलत छप गया है नाम, जानें कैसे ऑनलाइन कर सकते हैं अपडेट

0
Pan Card में गलत छप गया है नाम, जानें कैसे ऑनलाइन कर सकते हैं अपडेट

कई बार ऐसी समस्या भी सामने आ जाती है जब पैन कार्ड में हमारा नाम गलत हो जाता है। ऐसे में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की या फिर घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान से ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड में अपना नाम सही कर सकते हैं

पैन कार्ड (Pan Card) आज के वक्त में सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है। इसका इस्तेमाल कई सारे कामों के लिए किया जाता है। लगभग हर एक तरह के फाइनेंशियल काम के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अगर आपको बैंक में 50,000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करना है तो इसके लिए आपको पैन कार्ड चाहिये होगा। साथ ही आईटीआर फाइल (ITR File) या फिर बैंक में खाता खुलवाने जैसे कामों के लिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कई बार ऐसी समस्या भी सामने आ जाती है जब पैन कार्ड में हमारा नाम गलत हो जाता है। ऐसे में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की या फिर घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान से ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड में अपना नाम सही कर सकते हैं।

आधार कार्ड के जरिए बदल सकते हैं पैन कार्ड में अपना नाम

अगर आप पैन कार्ड में अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड के जरिए ऐसा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह जरूरी है कि दोनों ही दस्तावेजों में मौजूद डिटेल मेल खाती हो। आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कुछ बेहद से आसान ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकते हैं।

कैसे बदल सकते हैं पैन कार्ड में नाम

पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको पैन कार्ड सर्विस पर क्लिक करना होगा और फिर आपको पैन कार्ड में बदलाव के लिए अपडेशन या फिर करेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पैन डेटा में बदलाव या फिर करेक्शन के लिए अप्लाई करने के लिए भेज दिया जाएगा। इसके बाद आपको अपनी डिटेल को दर्ज करके कॉन्टिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको दिए गए ऑप्शन में से फिजिकल या फिर डिजिटल तरीके से केवाईसी या फिर ई-साइन को सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको आधार बेस्ड ई-केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

इसके आगे का प्रोसेस

इस स्टेप के बाद आपको आपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और वो मोड भी सेलेक्ट करना होगा जिसमें आप अपना अपडेटेड पैन कार्ड हासिल करना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के आखिरी चार अंकों को दर्ज करना होगा। फिर आपको अपने आधार कार्ड के हिसाब से अपना नाम दर्ज करना होगा। फिर आपको सभी डिटेल को फिल करके पेमेंट करना होगा। इसके बाद पेमेंच सक्सेसफुल होने पर स्क्रीन पर एक रसीद आ जाएगी। इसके बाद आपको कॉन्टिन्यू पर क्लिक करना होगा। UIDAI सर्वर से आपके आधार को वेरिफाई किया जाएगा और आपके अप्लीकेशन पर ऐक्शन लिया जाएगा। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी। इसके बाद आपको सारे डिटेल को चेक करके सबमिट करना होगा।

Exit mobile version