Home News WTC Final 2023: हवा में उड़कर अक्षर पटेल ने मारा गोली के...

WTC Final 2023: हवा में उड़कर अक्षर पटेल ने मारा गोली के रफ़्तार से मारा थ्रो, रास्ते में ही उड़े स्टार्क के होश, देखें वीडियो

0
WTC Final 2023: हवा में उड़कर अक्षर पटेल ने मारा गोली के रफ़्तार से मारा थ्रो, रास्ते में ही उड़े स्टार्क के होश, देखें वीडियो

WTC Final 2023: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल(Allrounder Akshar Patel) को भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से महफिल लूट ली। अक्षर ने मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc by Akshar) को इस तरह रनआउट किया कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। ये नजारा 104वें ओवर में देखने को मिला।

अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग से पलट दिया मैच रुख | Akshar Patel turned the match with brilliant fielding

मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाकर खेल रहे मिचेल स्टार्क को गेंद डाली तो उन्होंने इसे मिडऑफ की ओर घुमा दिया। वे सिंगल चुराने के लिए तेजी से भागे, लेकिन यहां खड़े फील्डर अक्षर पटेल चीते की रफ्तार से गेंद पर झपटे। फिर बाएं हाथ से बॉल उठाकर डाइव लगाई और एक पैर पर खड़े होकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो से गिल्लियां बिखेर डालीं।

इसे भी पढ़ें – New BSNL Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

अक्षर डाइव लगाते हुए गिर गए, लेकिन उन्होंने बॉल पर नजरें गड़ाए रखीं। उनकी इस शानदार थ्रो को देख भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा। इस तरह अक्षर की शानदार फील्डिंग से मिचेल स्टार्क के रूप में टीम इंडिया को सातवां विकेट मिला। स्टार्क टीम के 402 रन पर आउट हुए।

https://twitter.com/Gowthiss/status/1666768599720292352?s=20

अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग से पलट दिया मैच रुख | Akshar Patel turned the match with brilliant fielding

भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन की शुरुआत दमदार रही। टीम इंडिया ने लंच से पहले चार विकेट चटकाए। 163 रन बनाकर खेल रहे ट्रैविस हैड को मोहम्मद सिराज ने केएस भरत से कैच करा पवेलियन भेजा तो वहीं 121 रन बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड मारा।

कैमरून ग्रीन को मोहम्मद शमी ने शिकार बनाया तो वहीं मिचेल स्टार्क को अक्षर ने रनआउट किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 109 ओवर में 7 विकेट खोकर 422 रन बना लिए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस लय को कितना बरकरार रखती है।

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: ऋषभ पंत नहीं इस बार केएस भरत बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, डेविड वॉर्नर देख रह गए भौचक्का, देखें वीडियो

Exit mobile version