WTC FINAL 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया(IND VS AUS) के बीच बुधवार से इंग्लैंड के द ओवल में शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल(FINAL) मुकाबले में रोमांच का नजारा सामने आया।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद विकेटकीपर की पहेली को सुलझाते हुए ईशान किशन(ISHAN KISHAN) की बजाय केएस भरत पर भरोसा जताया। वहीं भरत ने भी कप्तान के इस भरोसे पर खरा उतरते हुए शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। भरत ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपक कर क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया।
इसे भी पढ़ें – New BSNL Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स
भरत ने डाइव मारकर लपका बेहतरीन कैच
ये नजारा 22वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर 59 गेंदों में 8 चौके ठोक 43 रन बनाकर खेल रहे थे।
अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए शार्दुल ने इस ओवर की चौथी गेंद को लेग स्टंप के बाहर रखा, जिस पर वॉर्नर ने कट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे उड़ गई। बॉल को अपनी ओर आते देख भरत ने दाएं हाथ पर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच लपककर वॉर्नर को रवाना कर दिया। ये शानदार कैच देख वॉर्नर खुद भी दंग रह गए।
https://twitter.com/shivangian10x/status/1666408591040073730?s=20
Shardul Thakur gets the breakthrough!
A sharp catch by KS Bharat as David Warner departs for 43 runs.
Live – https://t.co/0nYl21oYkY… #WTC23 pic.twitter.com/jIJDwxM6Zh
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
टीम इंडिया ने लंच तक चटकाए थे महज 2 विकेट
मैच की बात करें तो लंच के समय तक भारत को दो विकेट मिल चुके हैं। पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को डक पर आउट कर दिलाई। वहीं दूसरे विकेट के तौर पर शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 73 रन बनाए। फिलहाल मोहम्मद शमी और उमेश यादव को एक भी सफलता नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका टीम को लगा तगड़ा झटका, आंधी की रफ़्तार से बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज जेल के अंदर