Home News WTC Final 2023: पैट कमिंस के इस बयान ने, भारतीय टीम में...

WTC Final 2023: पैट कमिंस के इस बयान ने, भारतीय टीम में मचायी खलबली

0
WTC Final 2023: पैट कमिंस के इस बयान ने, भारतीय टीम में मचायी खलबली

Pat Cummins Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सीरीज खत्म हो गई हैं। टेस्ट सीरीज पर जहां टीम इंडिया ने कब्जा किया तो वहीं वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। अब यह दोनों टीमों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भिड़ेंगी। 7 जून 2023 को यह दोनों टीमों टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए ओवल में भिड़ेंगी। इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस बयान सामने आया है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd ODI : सिराज से छूटा असंभव कैच, तो गुस्से से चिल्लाये जडेजा, देखें वायरल वीडियो

कमिंस ने WTC फाइनल को लेकर दिया ये बयान || Cummins gave this statement regarding WTC final

फॉक्स स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पैट कमिंस ने कहा कि ‘पिछले दो सालों में टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है और यहां तक पहुंची है वो टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। पैट कमिंस ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि अब वो टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगे।’

भारत के खिलाफ खेलना शानदार रहेगा- कमिंस || It will be great to play against India – Cummins

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने पर कमिंस ने कहा कि ‘पिछले दो साल से इस फाइनल के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे थे। इसी वजह से ये काफी बड़ी उपलब्धि है। टेस्ट क्रिकेट की ये सबसे बड़ी ट्रॉफी है। आप दुनिया की सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों से मुकाबला कर रहे होते हैं। मुझे काफी गर्व है कि इस पोजिशन पर आने के लिए पिछले दो सालों में हमने कितनी मेहनत की है। भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर फाइनल खेलना काफी शानदार रहेगा।’

इसे भी पढ़ें – अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन पेमेंट तो हों जायें सावधान, Online Electricity Bill पे समय अचानक अकाउंट से कट गए 7 लाख रुपये, जानिए क्या है नया स्कैम

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2-1 से हराई वनडे सीरीज || Australia beat Team India 2-1 ODI series

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हाल में 2-1 से वनडे सीरीज हराई है। भारत ने पहला मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था, फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। अंत में निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से जीत मिली। इस तरह वनडे सीरीज पर कंगारू टीम ने कब्जा कर लिया।

2019 के बाद घर में दूसरी बार हारी भारतीय टीम || Indian team lost for the second time at home after 2019

2019 के बाद पहली बार भारत को अपने घर पर वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही 2019 में भारत को उसी के घर पर 3-2 से वनडे सीरीज में मात दी थी। 2019 के बाद भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार सात वनडे सीरीज जीती थीं।

इसे भी पढ़ें – Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा किया चौकांने वाला खुलासा? नहीं मिलेगा आईपीएल में खेलने का मौका

Exit mobile version