Home News WTC Final 2023: सौरव गांगुली और रोहित-द्रविड़ के बीच छिड़ी जंग...

WTC Final 2023: सौरव गांगुली और रोहित-द्रविड़ के बीच छिड़ी जंग बोले, ‘कौन कहता ऑफ स्पिनर इस पिच पर नहीं खेल सकता?

0
WTC Final 2023: सौरव गांगुली और रोहित-द्रविड़ के बीच छिड़ी जंग बोले, 'कौन कहता ऑफ स्पिनर इस पिच पर नहीं खेल सकता?',

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन(Australian off-spinner Nathan Lyon) ने जह अहम समय पर रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) को पवेलियन भेजा. उसके बाद ही गांगुली ने अश्विन(Ganguly Ashwin) को नहीं शामिल करने के फैसले की आलोचना की.

WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले 2 दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. पहले दिन जहां कंगारू बल्लेबाजों ने दम दिखाया तो वहीं दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. इसी बीच दूसरे दिन के खेल में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने के फैसले पर टीम इंडिया कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के फैसला पर सवाल भी उठाया.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: शुभमन गिल का इस तरह आउट होना तोड़ेगा टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना, स्विंग के सुल्तान ने बिखेरी गिल्लियां

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी इस मुकाबले में 469 रन बनाकर सिमटी. इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 151 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. कंगारू टीम के ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए अहम समय पर रवींद्र जडेजा का विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम की पकड़ को और भी मजबूत करने का काम किया था.

सौरव गांगुली जो इस मुकाबले में कॉमेंटेटर की भूमिका

सौरव गांगुली जो इस मुकाबले में कॉमेंटेटर की भूमिका को अदा कर रहे हैं, उन्होंने ल्योन के विकेट लेने के बाद कहा कि कौन कहता है कि ग्रीन पिच पर ऑफ स्पिन गेंदबाज नहीं खेल सकता? बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ ल्योन की इस गेंद को देखिए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. इस समय उन्होंने भारत के सबसे बेहतर बल्लेबाज का विकेट हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी के लायक हैं या नहीं जानिए क्या कहता है रिकॉर्ड?

वहीं ल्योन की तारीफ में गांगुली ने आगे कहा कि याद रखिए वह सिर्फ एशिया में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट हासिल करते हैं, जहां तेज गेंदबाजी के माकूल पिच होती हैं. मेरी नजर में वह सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक हैं.

अश्विन को टीम में शामिल न करके टीम इंडिया ने बहुत बड़ी गलती की है

गांगुली ने इससे पहले भी रविचंद्रन अश्विन को टीम में ना शामिल किए जाने के फैसले की आलोचना की. इस फाइनल मुकाबले के पहले दिन गांगुली ने कहा था कि अश्विन को शामिल ना करते हुए भारतीय टीम ने बड़ी भूल कर दी है. जडेजा के दूसरे छोर से वह मदद नहीं मिलेगी जो अश्विन के टीम में होने से उन्हें मिलती थी.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, तैयार की B टीम, इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा कप्तानी का मौका

Exit mobile version