Saturday, December 14, 2024
HomeNewsWTC Final: टीम इंडिया को लगेगा जोरदार झटका! WTC फाइनल मैच के...

WTC Final: टीम इंडिया को लगेगा जोरदार झटका! WTC फाइनल मैच के तुरंत बाद संन्यास लेगा ये खूंखार प्लयेर

IND vs AUS Playing 11: लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

India vs Australia, WTC Final Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) लंदन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. रोहित ने एक दिग्गज को प्लेइंग-11 से बाहर रखा.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

इस दिग्गज को नहीं मिला मौका

केनिंगटन ओवल मैदान पर इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतने के बाद जब प्लेइंग-11 के बारे में बताया तो एक दिग्गज स्पिनर और उनके फैंस का दिल टूट गया. ये दिग्गज कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) हैं.

अश्विन को इस मैच में मौका मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वह अब टीम में अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं. इसका कारण उनका केवल एक फॉर्मेट में खेलना और बढ़ती उम्र है.

संन्यास की लग रही अटकलें

चेन्नई के रहने वाले अश्विन आगामी सितंबर में 37 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ढलती उम्र और धीरे-धीरे गिरते प्रदर्शन को देखते हुए लोग उनके संन्यास की अटकलें लगा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा हम नहीं, खुद आंकड़े बताते हैं.

बीते कुछ समय में टेस्ट के अलावा उन्हें बाकी फॉर्मेट में कम ही मौके मिल रहे हैं. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने संन्यास का ऐलान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के बाद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli: किंग कोहली आज इस रिकॉर्ड को तोड़ रच सकते हैं इतिहास, देश के नहीं बन जायेंगे वर्ल्ड चैंपियन

टेस्ट में नाम हैं 5 शतक

अश्विन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 92 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 474 विकेट लिए हैं जिनमें 7 बार 10 विकेट झटके हैं. वनडे में उन्होंने 151 और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं.

भारत (प्लेइंग-11):

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
  • चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली
  • अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
  • उमेश यादव, मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़ें – घर को बनाइये थिएटर! मार्केट में आ गया धांसू साउंड वाला Google TV, महज इतने रूपये में

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

  • डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा
  • मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ
  • ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
  • पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क
  • नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड

इसे भी पढ़ें- Night face Cream: रोजाना सोने से पहले लगाकर सोएं ये स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरा हो जायेगा चमकदार और जवां

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments