Friday, May 3, 2024
HomeNewsWTC Points Table: इंग्लैंड को सीरीज हराने के बावजूद टॉप पर अपना...

WTC Points Table: इंग्लैंड को सीरीज हराने के बावजूद टॉप पर अपना परचम नहीं फहरा पायी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को चौथे टेस्‍ट में 5 विकेट से मात दी और पांच मैचों की सीरीज पर कब्‍जा किया। भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत को इस जीत के साथ डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में अपने स्‍थान पर मजबूती मिली है। हालांकि भारतीय टीम इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज में मात देने के बावजूद प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर नहीं पहुंच सकी।

भारतीय टीम ने सोमवार को रांची में खेले गए चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन इंग्‍लैंड को 5 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज अपने कब्‍जे में कर ली है। मेजबान टीम ने मौजूदा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्‍ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच रांची टेस्‍ट में चौथे दिन कड़ी टक्‍कर देखने को मिली। शुभमन गिल (52*) और ध्रूव जुरैल (39*) के बीच 72 रन की साझेदारी ने भारत की जीत पर मुहर लगाई।

भारत दूसरे स्‍थान पर बरकरार

भारत ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्‍ल्‍यूटीसी) 2023-25 साइकिल में 8वां मैच खेला, जिसमें पांचवीं जीत दर्ज की। भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद दूसरे स्‍थान पर बरकरार है। भारत के 62 अंक हैं और उसका प्रतिशत 64.58 है।

इंग्‍लैंड के बुरे हाल

वहीं, बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड को इस हार का तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्‍लैंड की टीम डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर खिसक गई है। इंग्‍लैंड की 9 मैचों में यह पांचवीं शिकस्‍त है। उसके प्‍वाइंट्स है 21 जबकि उसका प्रतिशत 21.87 है। इंग्‍लैंड का डब्‍ल्‍यूटीसी की इस साइकिल में टॉप-2 पर पहुंचना मुश्किल हो गया है।

न्‍यूजीलैंड टॉप पर काबिज

न्‍यूजीलैंड का डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर जलवा कायम है। कीवी टीम ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में अब तक चार मैच खेले, जिसमें से तीन जीते। न्‍यूजीलैंड के 36 अंक हैं और उसके 75 प्रतिशत हैं।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिसने 10 मैचों में 6 जीत दर्ज की। कंगारू टीम के 66 अंक हैं और उसके प्रतिशत 55 हैं। बांग्‍लादेश की टीम चौथे स्‍थान पर जमी हुई है, जिसने दो में से एक मैच जीता है।

बांग्‍लादेश के 12 अंक है और उसके प्रतिशत 50 हैं। पाकिस्‍तान ने टॉप-5 की पोजीशन को पूरा किया है। पाकिस्‍तान ने पांच में से दो मैच जीते और उसके 22 अंक हैं, लेकिन प्रतिशत 36.66 हैं। बहरहाल, भारतीय टीम की कोशिश पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में बेहतर प्रदर्शन करके रेस में नंबर-1 पर पहुंचने की रहेगी।

 Read Also: गरीबों का मशीहा बना Poco C65 धाकड़ स्मार्टफोन, यहाँ देखें कीमत और फीचर्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments