Monday, April 29, 2024
HomeNewsYashasvi jaiswal, IND Vs ENG 5th Test: विराट कोहली, राहुल द्रविड़...

Yashasvi jaiswal, IND Vs ENG 5th Test: विराट कोहली, राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में तोड़ेंगे यशस्वी जायसवाल

Yashasvi jaiswal, IND Vs ENG 5th Test: विराट कोहली, राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे यशस्वी जायसवाल आपको बता दें, यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले हैं , इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फिलहाल इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में यशस्वी जायसवाल 5 धांसू रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Yashasvi jaiswal, India Vs England 5th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फैन्स को बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से कई रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लग सकती है.

 Read Also: NZ vs AUS test : ग्लेन फिलिप्स के हांथों बलि चढ़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम, पांच विकेट लेकर 16 साल पुराना मर्म किया ताजा

दरअसल, 22 साल के यशस्वी का बल्ला इस सीरीज में लगातार गदर मचा रहा है. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 2 डबल सेंचुरी जमाई हैं. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी 214 रन बना डाले. यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके चलते उनसे अगले मैच में वे ये 5 धांसू रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड निशाने पर

यशस्वी से अगले मैच में सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल महान बल्लेबाज गावस्कर किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में गदर मचा दिया था.

गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (डबल सेंचुरी समेत 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. तब गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह अब भी किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.

जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने अब तक 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं. यदि यशस्वी बाकी 2 पारियों में 120 रन बना लेते हैं, तो वह किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)

  • सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
  • सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
  • विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
  • विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
  • दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक
  • यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड (2024)- 4* मैच, 655* रन, 93.57 एवरेज, 2 शतक

2. अंग्रेजों के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में रनों का रिकॉर्ड

यशस्वी के पास अगले मैच में 1 रन बनाते ही विराट कोहली का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. दरअसल, कोहली अंग्रेजों के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाने वाले भारतीय हैं. यशस्वी ने उनकी इस मामले में बराबरी कर ली है. अब वो 1 रन बनाते ही कोहली का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.

3. दिग्गजों को इस मामले में भी पछाड़ने का सुनहरा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाने के मामले में यशस्वी और विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. उनके साथ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली समेत 11 भारतीय और शामिल हैं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 3 शतक के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ टॉप पर काबिज हैं. द्रविड़ ने यह उपलब्धि 2 बार हासिल की है. ऐसे में यशस्वी के पास अगले टेस्ट में 2 शतक लगाकर सभी को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

4. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सिक्सर किंग बनने के करीब

यशस्वी ने इस सीरीज के 4 मैचों में कुल 23 छक्के जमा दिया हैं. इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. ओवरऑल यशस्वी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 34 छक्कों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व प्लेयर विवियन रिचर्ड्सन के नाम है. ऐसे में यशस्वी के पास यह रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका है.

5. सबसे तेज एक हजार रन के मामले में पुजारा को पछाड़ेंगे

टेस्ट मैचों में यशस्वी ने अब तक 15 पारियों में 69.35 के औसत से 971 रन बना लिए हैं. यदि वो मैच में 29 रन बनाते हैं, तो वो सबसे तेज 1 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. इस मामले में चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 18 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वैसे भारतीयों में सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड विनोद कांबली (14 पारी) के नाम है.

Read Also: 200MP कैमरा, 67W की फास्ट चार्जिंग वाला, iPhone का बाप बना Realme का पावरफुल स्मार्टफोन

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments