Tuesday, April 23, 2024
HomeHealthMale Fertility: दूध में मिलाकर पिएं केवल ये एक चीज, बढ़ जाएगी...

Male Fertility: दूध में मिलाकर पिएं केवल ये एक चीज, बढ़ जाएगी मर्दाना शक्ति होंगे कई चौंकाने वाले फायदे, जानकर हैरान हो जाओगे

Married Men’s Health: शिलाजीत का इस्तेमाल खासकर शादीशुदा पुरुष करते हैं, ताकि उनकी मर्दाना ताकत में बढ़ोत्तरी हो सके, साथ ही इसके जरिए शरीर से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

Male Fertility: दूध में मिलाकर पिएं केवल ये एक चीज, बढ़ जाएगी मर्दाना शक्ति होंगे कई चौंकाने वाले फायदे, जानकर हैरान हो जाओगे
Male Fertility: दूध में मिलाकर पिएं केवल ये एक चीज, बढ़ जाएगी मर्दाना शक्ति होंगे कई चौंकाने वाले फायदे, जानकर हैरान हो जाओगे

Male Fertility: शादीशुदा पुरुष को अगर शारीरिक कमजोरी आ जाए तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए लोग तरह-तरह के इलाज और उपाय करते हैं. इनमें से ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स शिलाजीत खाने की सलाह देते हैं, ताकि मर्दों की प्रजनन क्षमता बढ़ जाए और उन्हें पिता बनने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े

इस नुख्से से पुरुषों की मर्दाना शक्ति में फायदा मिलेगा

हम में से शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने शिलाजीत का नाम न सुना हो, ये हिमालय में पाया जाने वाला एक काला पदार्थ है, जो कई औषधीय पेड़ और पौधे के सड़ने के बाद तैयार किया जाता है. इंडियन मार्केट में इस चीज की कीमत काफी ज्यादा है. इसके जरिए पुरुषों की ताकत बढ़ जाती है और शरीर को कमजोर करने वाले कई दूसरे रोग भी दूर हो जाते हैं..

Urfi Javed hot Video Viral : उर्फी जावेद ने बोल्डनेस की कर दी सारी हदें पार , विडियो & फोटो हुआ वायरल , आप देखेंगे तो आप भी हो जायेंगे हैरान

बढ़ जाएगी मर्दों की मर्दाना ‘ताकत’

अगर पुरुष सिर्फ एक चम्मच शिलाजीत का सेवन कर लेंगे तो उनकी मर्दाना ताकत में काफी इजाफा हो जाएगा. इसकी वजह ये है कि शिलाजीत टेस्टोस्टोरोंस हार्मोन को बढ़ाने में मददगार साबित होता है, साथ ही पुरुषों की परफॉर्मेंस टाइमिंग भी बढ़ जाती है

ज्यादा फायदे के लिए दूध के साथ ही पीना होगा

शिलाजीत का अगर मैक्सिमम बेनेफिट हासिल करना चाहते हैं तो इसके पाउडर को दूध में मिलाकर पिएं. ऐसा करने से स्पर्म काउंट बढ़ जाएगा, जिसका सीधा असर मेल फर्टिलिटी पर पड़ेगा और पिता बनने में कोई परेशानी पेश नहीं आएगी.

शिलाजीत से होने वाले अनेक फायदे है

1. इसे खाने से टेस्टोस्टोरोंस हार्मोन बढ़ेगा जो पुरुषों की अच्छी नींद के लिए जरूरी है.
2. इस खाने से शरीर में खून की कोई कमी नहीं होगी, जिससे शरीर सेहतमंद और फुर्तीला रहेगा.
3. शिलाजीत में मौजूद फुल्विक एसिड की मदद से मेमोरी पॉवर बेहतर होती है.
4. शिलाजीत एक एंटी-ऑक्सिडेंट के तौर पर काम करता है, जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
5. लंबे समय तक जवान रहने के लिए और एंटी एजिंग टूल के तौर पर शिलाजीत का इस्तेमाल करें.
6. शिलाजीत में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, इसलिए ये मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद है.

Please do not Mistakes During Weight Loss time: वजन कम करते समय कही आप ये गलतियां तो नहीं कर रहे है

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments