Friday, April 26, 2024
HomeTec/AutoYouTube Ad Blocker: Video का आनंद लेने के लिए Youtube ad को...

YouTube Ad Blocker: Video का आनंद लेने के लिए Youtube ad को चुटकियों में करें ब्लॉक अपनाएं ये ट्रिक

Block Ads On Youtube: YouTube दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म है. यहां यूजर को हर तरह के वीडियो मिल जाते हैं. यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त सबसे ज्यादा परेशान करते हैं बीच में आने वाले अनचाहे विज्ञापन. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए एक ऐसी ऐसी तकनीक लाए हैं जिसके जरिए YouTube वीडियोज के बीच में आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में.

इसे भी पढ़े – Tech Latest Updates: Apple जल्द ही लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल iPhone, जाने पूरी डिटेल , जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Adblocker Extension Chrome सर्च करें

सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में गूगल क्रोम को ओपन करना होगा. इसके बाद Adblocker Extension Chrome सर्च करें. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको AdBlock — best ad blocker – Google Chrome दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.

इसके बाद फिर से एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें Add to Chrome लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक कर दें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी. फिर इंस्टॉल भी अपने आप हो जाएगी. अगर ऐसा न हो तो इसे खुद से ही इंस्टॉल कर लें.

इसे भी पढ़े – धमाल मचा रहा है Motorola का सस्ता Smartphone, डिजाइन देख फैंस बोले ये तो iPhone जैसा है

Show Extension

जब यह प्रोसेस पूरा हो जाए तो क्रोम को बंद कर दें. इसके बाद फिर इसे ओपन करें. फिर गूगल क्रोम के URL बार को जब आप देखेंगे तो आपको एक Extension दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.

Show AdBlock-best ad blocker

यहां AdBlock-best ad blocker दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. ऐसा करने पर YouTube में आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे. आप बिना किसी रुकावट के वीडियोज देख पाएंगे.

इसे भी पढ़े – iPhone: Big News! ऐपल iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 की कीमत में भारी छूट, ये नए दाम (New Price)

YouTube Subscription

इसमें यूजर्स YouTube Subscription ले सकते हैं. जिससे आपको एड नहीं दिखेंगे. अगर आपको 1 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना है तो आपको 139 रुपये खर्च करने होंगे. 3 महीने के लिए 399 रुपये और 12 महीने के लिए 1,290 रुपये खर्च करने होंगे.

इसे भी पढ़े – 2000 रुपये से भी कम कीमत वाले Top-5 Phones, बेहतरीन फीचर्स के साथ फीचर्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments