Home News भारत के लिए खतरा बनने वाली 2 दुश्मन टीमें हुई आईसीसी वर्ल्ड...

भारत के लिए खतरा बनने वाली 2 दुश्मन टीमें हुई आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इन टीमों को किया गया बायकाट

0
भारत के लिए खतरा बनने वाली 2 दुश्मन टीमें हुई आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इन टीमों को किया गया बायकाट

World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में उठा-पटक जारी है। सोमवार को नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज(Netherlands and West Indies) के बीच खेले गए मुकाबले में डच टीम ने जिस तरह के कैरिबियाई टीम को मात दी, वह काबिल-ए-तारीफ है। नीदरलैंड्स के इस प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया।

सुपर ओवर तक पहुंची इस लड़ाई में आखिरकार दो बार कि विश्व विजेता चैंपियन वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पड़े। वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट्स को करारी शिकस्त दे दी। इन दोनों मैचों ने प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया है।

इसे भी पढ़ें – वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले 1975 से 2019 तक आईसीसी विश्व कप विजेताओं की सूची यहाँ देखें

प्वॉइंट्स टेबल का मौजूदा हाल

वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर के लिए 10 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, नेपाल और अमेरिका टीम शामिल हैं। इस ग्रुप से जिम्बाब्वे ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

वहीं, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज की टीमें 2-2 जीत के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस ग्रुप से नेपाल और अमेरिका का बाहर होना तय है। दोनों टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।

ग्रुप बी में श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान, आयरलैंड और यूएई की टीमें शामिल हैं। श्रीलंका और स्कॉटलैंड 3-3 जीत के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा ओमान ने 2 मैच जीते हैं और तीसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, आयरलैंड और यूएई का बाहर जाना तय है। इन दोनों टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।

इन टीमों का बाहर होना तय

वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर राउंड की प्वॉइंट्स टेबल के मुताबिक, ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज का सुपर 6 में जाना तय है। ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान का अगले चरण में पहुंचा लगभग तय है। वहीं, नेपाल, अमेरिका, यूएई और आयरलैंड आगे नहीं बढ़ सकेंगी। उनका इस साल वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट चुका है।

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 8 टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। अब बची हुई 2 टीमों का फैसला होना बाकी है। इसके लिए क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए घोषित किये नाम

Exit mobile version