Home Finance 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर हुई खुशियों की बौछार, इस बार...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर हुई खुशियों की बौछार, इस बार DA में होगा बम्पर उछाल, आ गया नया आकड़ा

0
DA Hike: कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिला दिवाली का तोहफा! 3% बढ़ा DA और तीन महीने का एरियर, अक्टूबर में इतनी बढ़कर आएगी पेंशन और सैलरी

7th pay commission da hike: लेबर ब्यूरो ने AICPI इंडेक्स के 4 महीने के नंबर जारी कर दिए हैं. इसमें 0.6 अंक की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, ये एवरेज है. दिसंबर 2023 में इंडेक्स का नंबर 138.8 अंक के मुकाबले अप्रैल 2024 तक 139.4 अंक पर पहुंच गया है.

7th pay commission da hike: केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. उनके महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल आने वाला है. अभी तक महंगाई इंडेक्स में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. हालांकि, ये इजाफा अभी काउंट नहीं होगा. इसके लिए जुलाई 2024 तक इंतजार करना होगा. क्योंकि, जनवरी से जून के महंगाई इंडेक्स के नंबर्स तय करेंगे कि आने वाले टाइम में DA में कितना इजाफा होगा. बता दें, अब से चार दिन बाद जून 2024 का AICPI इंडेक्स का नंबर जारी होना है. इसमें अच्छे उछाल की संभावना है. ऐसे में आने वाले वक्त में महंगाई भत्ते में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है.

क्या है AICPI Index का नंबर?

लेबर ब्यूरो ने AICPI इंडेक्स के 4 महीने के नंबर जारी कर दिए हैं. इसमें 0.6 अंक की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, ये एवरेज है. दिसंबर 2023 में इंडेक्स का नंबर 138.8 अंक के मुकाबले अप्रैल 2024 तक 139.4 अंक पर पहुंच गया है. अब 30 जून को मई का नंबर जारी होगा. साथ ही जुलाई में जून का नंबर जारी होगा. अभी तक के आंकड़ों में महंगाई भत्ते का स्कोर बढ़कर 52.43 फीसदी पहुंच गया है. इससे पहले महीने में ये 51.95 फीसदी पर था. हालांकि, इसका फाइनल नंबर 31 जुलाई 2024 तक आएगा. आंकड़ों के बाद कैलकुलेट होगा कि महंगाई इंडेक्स की बढ़ती रफ्तार से महंगाई भत्ते में कितना उछाल आएगा.

3% बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि, जनवरी 2024 से जून 2024 तक के लिए उनके महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर तक हो जाएगा. इसमें 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. मौजूदा दर 50 फीसदी है, जो जनवरी 2024 से लागू है. इसमें 4 फीसदी का इजाफा जनवरी 2024 से लागू है. इसके बाद अगला रिविजन जुलाई 2024 के लिए होगा, जिसका ऐलान भी उसके बाद ही होगा. लेकिन, नंबर्स के ट्रेंड से अंदाजा लग गया है कि इस बार 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ेगा. कुल 53 फीसदी की दर से नया महंगाई भत्ता लागू होगा.

53 फीसदी होगा DA तो क्या होगा?

चर्चा थी कि 7th pay commission के तहत सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी का मार्क क्रॉस करेगा, महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 0 से शुरू होगी और 50 फीसदी के हिसाब से जिसका जितना पैसा बनेगा उसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा. हालांकि, सरकार ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि ऐसा कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं है और ना ही ऐसा कोई नियम बनाया गया है. साल 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू करते हुए इसे शून्य कर दिया गया था. क्योंकि, उस वक्त महंगाई भत्ते को मांपने वाले इंडेक्स के बेस ईयर को बदलकर 2016 किया गया था.

महंगाई भत्ता शून्य करने का कोई नियम है क्या?

जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वित्तीय स्थिति आड़े आती है. हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया. लेकिन, उस साल इसका बेस ईयर बदला गया था. अभी बेस ईयर बदलने की कोई जरूरत नहीं है. उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था. पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था. इसलिए छठे वेतनमान का गुणांक 1.87 था. तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था. लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे.

इसे भी पढ़े –

Exit mobile version