Home Finance Aadhaar Card Update: मरने के बाद आधार कार्ड का क्‍या होता है?...

Aadhaar Card Update: मरने के बाद आधार कार्ड का क्‍या होता है? जानिए कैसे होगा सरेंडर या बंद

0
Aadhaar Card Update: मरने के बाद आधार कार्ड का क्‍या होता है? जानिए कैसे होगा सरेंडर या बंद

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को रद्द कराने या सरेंडर करने की तो फिलहाल कोई व्‍यवस्‍था नहीं है, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर कुछ कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज एक बहुत महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. यह 12 अंको का यूनिक नंबर है, जिसमें आपके नाम, पता और फिंगरप्रिंट की जानकारियां शामिल होती हैं. बिना आधार कार्ड के अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना लगभग नामुमकिन हो चुका है. गैस कनेक्‍शन लेने से लेकर राशन कार्ड और स्‍कूल के एडमिशन के वक्‍त आधार नंबर देना जरूरी है. ऐसे में सवाल उठता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद क्‍या उसके आधार नंबर को कैंसिल (How To Cancel Aadhaar of a dead person) कराया जा सकता है? क्‍या कोई व्‍यक्ति इसे अपनी इच्‍छा से सरेंडर कर सकता है?

दरअसल, किसी मृत व्‍यक्ति के आधार को रद्द करने का सवाल बार-बार इसके दुरुपयोग को देखते हुए उठता है. ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिनमें किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया. मृतक के आधार का इस्‍तेमाल कर किए गए फ्रॉड की जांच की आंच परिजनों तक भी पहुंची. ऐसे बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि किसी आधारधारक की मृत्‍यु के बाद आखिर उसके आधार का होता क्‍या है?

कैंसिल नहीं हो सकता आधार

किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड को कैंसिल नहीं कराया जा सकता. मतलब यह चालू रहता है. UIDAI ने आधार नंबर को रद्द करने का कोई प्रावधान ही नहीं किया है. न ही यूआईडीआई किसी मृत व्‍यक्ति का आधार नंबर बाद में किसी और व्‍यक्ति को अलॉट करता है. आधार कार्ड को रद्द कराने या सरेंडर करने की तो फिलहाल कोई व्‍यवस्‍था नहीं है, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर कुछ कड़े इंतजाम किए गए हैं. आधार के बायोमेट्रिक्‍स को लॉक करके इसे सुरक्षित किया जा सकता है.

ऐसे लॉक करें बायोमेट्रिक्‍स

बायोमेट्रिक्‍स लॉक करने के लिए वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां ‘My Aadhaar’ को सेलेक्‍ट करें और फिर ‘Aadhaar Services’ पर क्लिक करें. इसके बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें. अब यहां 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके साथ ही Send OTP ऑप्शन चुनें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें. इसके बाद बायोमेट्रिक्‍स डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिल जाएगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version