Home Finance Ayushman Bharat Yojana Eligibility: किसका बनेगा आयुष्मान कार्ड और किसका नहीं? आवेदन...

Ayushman Bharat Yojana Eligibility: किसका बनेगा आयुष्मान कार्ड और किसका नहीं? आवेदन से पहले यहां जानें

0
Ayushman Bharat Yojana: आप आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं या नहीं ? आवेदन से पहले ऐसे करें चेक

Ayushman Bharat Yojana Eligibility: देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से कुछ को राज्य सरकारें तो कई योजनाओं को केंद्र सरकार चला रही है। हर एक योजना का अपना अलग महत्व है और इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ भी अलग-अलग हैं।

Ayushman Bharat Yojana Eligibility: उदाहरण के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का मुफ्त इलाज किया जाता है। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए। अगर आप पात्र नहीं हैं, तो आप योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं और कौन लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के पहले आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इसी कार्ड के जरिए कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

ये लोग हैं योजना के लिए पात्र:-

अगर आप आयुष्मान योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका पात्र होना जरूरी है। साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना भी अनिवार्य है। ऐसे में जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं, वो हैं…

  • जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
  • जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है
  • जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
  • जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
  • जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं आदि।

ये लोग हैं अपात्र:-

  • जो लोग सरकारी कर्मचारी हैं
  • जिनका पीएफ कटता है
  • जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • जो ईएसआईसी का लाभ लेते हैं
  • जो लोग टैक्स भरते हैं
  • जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं आदि।

पात्र हैं, तो ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-

स्टेप 1
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले सीएससी सेंटर पर जाना होता है
यहां पर जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना होता है

स्टेप 2
अधिकारी से मिलने के बाद आपको अपने संबंधित दस्तावेज इन्हें देने होते हैं
फिर इन दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है
साथ ही आपकी पात्रता भी यहां चेक की जाती है
जांच में सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

इसरे भी पढ़े-

Exit mobile version