Home Finance Bank FD New Interest Rates: इस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज...

Bank FD New Interest Rates: इस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज दर, चेक करें नया रेट्स

0
FD Interest Rate: देश के इन बड़े बैंको की FD पर मिल रहा है बम्पर ब्याज, जल्दी देखें लिस्ट

Bank FD New Interest Rates: इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की नई एफडी ब्याज दरें 15 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी.

Bank FD New Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 अप्रैल, 2024 को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार सातवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. वहीं, 10 फरवरी 1937 को स्थापित पब्लिक सेक्टर इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

बैंक ने चुनिंदा टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई एफडी ब्याज दरें 15 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी.

444 दिन के लिए मिलेगा 7.30 फीसदी ब्याज

बदलाव के बाद बैंक 444 दिन की एफडी पर अधिकतम से 7.30 फीसदी का ब्याज देगा. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल 0.50 फीसदी और अपने सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसदी का ब्याज देना जारी रखेगा.

इंडियन ओवरसीज बैंक के नई एफडी दरें

बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 फीसदी, 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी और 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं बैंक 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी का ब्याज देगा.

दूसरी ओर बैंक 180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी और 1 साल से लेकर 2 साल से कम (444 दिन को छोड़कर) की एफडी पर 6.90 फीसदी का ब्याज देगा.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version