Home Finance Bank Holidays in December 2024: दिसंबर में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे,...

Bank Holidays in December 2024: दिसंबर में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे, बैंक जानें से पहले चेक करलें छुट्टियों की लिस्‍ट

0
Bank Holidays December 2024: दिसंबर में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्रटी, कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक लिस्ट

December 2024 Bank Holidays : दिसंबर, 2024 में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे. छुट्टी वाले दिन भी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी और एटीएम भी काम करेंगे.

साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है. इस महीने में अगर आपको भी कोई जरूरी काम निपटाने बैंक ब्रांच जाना है तो पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. ऐसा न हों कि आप जिस दिन बैंक जाएं उस दिन बैंक बंद हो. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि दिसंबर, 2024 में कुल 17 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसका मतलब है की बैंक कर्मचारियों को इस महीने में मौज करने के खूब मौके मिलेंगे. साप्‍ताहिक अवकाश के अलावा राष्ट्रीय और क्षे‍त्रीय छुट्टियों के कारण इस महीने बैंक आधे से ज्‍यादा दिन बंद रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है. आरबीआई की सूची में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल होती हैं. राष्ट्रीय अवकाश के दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहते हैं. क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं. इन दिनों केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. RBI की वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर आप अपने राज्य में बैंक हॉलीडे के बारे में जान सकते हैं.

  • 3 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा में संत फ्रांसिस जेवियर के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 दिसंबर 2024 – रविवार – साप्ताहिक अवकाश.
  • 12 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय में पा-टोगान नेंगमिन्जा संगमा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 दिसंबर 2024- दूसरा शनिवार -साप्ताहिक अवकाश.
  • 15 दिसंबर 2024- रविवार – साप्ताहिक अवकाश.
  • 18 दिसंबर (बुधवार): उ सोसो थम की पुण्यतिथि के कारण मेघालय में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 दिसंबर 2024 – रविवार – साप्ताहिक छुट्टी
  • 24 दिसंबर (गुरुवार): मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 दिसंबर (गुरुवार): मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर (शुक्रवार): नागालैंड में क्रिसमस समारोह के कारण राज्‍य में बैंक अवकाश रहेगा.
  • 28 दिसंबर 2024 – चौथा शनिवार – साप्ताहिक छुट्टी.
  • 29 दिसंबर 2024 – रविवार – साप्ताहिक छुट्टी.
  • 30 दिसंबर (सोमवार): उ कियांग नंगबाह पर्व पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग (Lossong)/नमसोंग (Namsoong) के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक हालीडे रहेगा.

चालू रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

अवकाश वाले दिन भी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी. ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के चालू रहने से ग्राहकों को ज्‍यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Exit mobile version