LinkedIn पर अकसर प्रोफेशनल नेटवर्किंग और नौकरी ढूंढने के लिए आते हैं. अब हैकर्स के एक ग्रुप की नजर इन लोगों पर है. दरअसल, हैकर्स इन दिनों LinkedIn और दूसरे प्लेटफॉर्म पर एक स्कैम चला रहे हैं. इसमें नौकरी ढूंढने वाले लोगों की पर्सनल जानकारी चुराकर उन्हें चूना लगाने की कोशिश की जा रही है. ये हैकर्स Web3 और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित नौकरी ढूंढने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं.
LinkedIn पर नौकरी ढूंढने से पहले हो जाएं सावधान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस का Crazy Evil नामक एक साइबर क्राइम ग्रुप इस स्कैम को अंजाम दे रहा है. इस ग्रुप से जुड़े हैकर्स लिंक्डइन पर फर्जी नौकरियों की पोस्ट अपलोड कर रहे हैं.
जब कोई इच्छुक व्यक्ति इनसे नौकरी की तलाश में संपर्क करता है तो ये उसे इंटरव्यू के लिए GrassCall नाम की एक वीडियो ऐप डाउनलोड करने को कहते हैं.
अगर कोई यह ऐप डाउनलोड कर लेता है तो हैकर्स इसकी मदद से उसकी बैंक डिटेल समेत दूसरी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं. फिर इसका इस्तेमाल अकाउंट से पैसे चुराने के लिए किया जाता है
हैकर्स ने कमा ली बड़ी रकम
कई लोग इस स्कैम का शिकार हुए हैं और उन्हें अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ा है. इस स्कैम की जानकारी देने वाले साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक, इन स्कैमर्स की पेमेंट डिटेल से पता चलता है कि इन्होंने लोगों से मोटा पैसा ठगा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे स्कैम सामने आ सकते हैं.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
- किसी भी प्लेटफॉर्म पर जॉब लिस्टिंग को संबंधित कंपनी से वेरिफाई जरूर करें.
- अगर कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति मैसेज या ईमेल में लिंक भेजता है तो उसे ओपन न करें.
- हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ऐप डाउनलोड करें. किसी अनजान व्यक्ति के भेजे लिंक से कोई भी फाइल या ऐप डाउनलोड न करें.
- बैंक अकाउंट और OTP समेत किसी भी प्रकार की निजी जानकारी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
और पढ़ें –
- OnePlus से लेकर Motorola तक, 35 हजार रुपये से कम में खरींदे प्रीमियम स्मार्टफोन्स
- RCB को फिर लगा तगड़ा झटका! गुजरात जायंट्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, यहां देखें
- पाकिस्तानी के कोच ने दिया “भारत को हराने का फार्मूला”, जानिए क्या है फार्मूला?