Home Health Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन...

Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो से बन जाएंगे खूबसूरत

0
Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो से बन जाएंगे खूबसूरत

Beauty Tips: आजकल हर कोई सुदंर दिखना चाहता है और इसके लिए कई जतन किए जाते हैं। बात जब स्किन केयर की आती है तो घरेलू नुस्खों का जिक्र भी आ ही जाता है. कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनका दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है और जो त्वचा को निखारने में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से भी ज्यादा अच्छा असर दिखाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आपकी रसोई में भी एक ऐसी ही चीज है जिससे चेहरा धोने पर दाग-धब्बों, झाइयों, एक्सेस ऑयल, झुर्रियों और डेड स्किन सेल्स की दिक्कत भी दूर हो जाती है।

Google Search: गूगल पर कभी न सर्च करे इन 4 बातों को , नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल; समाज में हूँ जाएगी बदनामी

बेसन से चेहरा धोना बहुत फायदेमंद होता है

Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो से बन जाएंगे खूबसूरत
Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो से बन जाएंगे खूबसूरत

टैनिंग कम करने के लिए

चेहरे से टैनिंग कम करने के लिए भी बेसन का इस्तेमाल किया जाता है. धूप के कारण अक्सर चेहरे पर मैल और धब्बे नजर आने लगते हैं. इन्हें दूर करने में बेसन असरदार होता है. इसके लिए दही में बेसन मिलाकर चेहरा धोएं.

चेहरे को गोरा और सुन्दर बनाने के लिए, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, निखार के साथ चेहरा खिल उठेगा

इससे स्किन भी होती है एक्सफोलिएट

डेड सेल्स और गंदगी को स्किन से हटाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट यानी स्क्रब (Scrub) किया जाता है. दही में बेसन मिलाने पर यह एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम भी करता है. इस चलते इसका रोजाना इस्तेमाल करने के बजाए कम मात्रा में हफ्ते में 2 बार तक ही चेहरे पर स्क्रब करना चाहिए.

शादी से पहले इन टॉपिक पर बात करके अपने पार्टनर को करें खुश, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी

इससे ओपन पोर्स होते हैं बंद

बेसन चेहरे पर नजर आने वाले बड़े-बड़े गड्ढों यानी ओपन पोर्स को छोटा करने का काम करता है. साथ ही यह इन में जमी गंदगी को भी निकालता है. इसके लिए सादे बेसन में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 2 मिनट हल्के हाथ घूमाते हुए चेहरा धो लें.

Make Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या का हो जायेगा समाधान , इस प्रकार बनायें हेयर आयल , फिर उग आएंगे बाल! डिटेल चेक करें

इसके इस्तेमाल से चेहरा निखरता है

बेसन से मुंह धोने पर चेहरे का एक्सेस ऑयल हटता है, चेहरे पर उगने वाले छोटे-छोटे बाल झड़कर निकलने लगते हैं और पिग्मेंटेशन से भी छुटकारा मिलता है. एक चम्मच बेसन में आप चाहे तो एक चुटकी हल्दी मिलाकर भी चेहरा धो सकते हैं.

Note- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सिर्फ सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। सलाह सहित यह बातें केवल जानकारी के लिए ही है। यह किसी भी तरह से राय नहीं है।

IND vs WI: धवन के कप्तान बनने से खुश नहीं, ये युवा खिलाड़ी, जानकर हैरान हो जाएंगे आप !

Exit mobile version