Home News IND vs USA new playing 11 : अमेरिका के खिलाफ मैच से...

IND vs USA new playing 11 : अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, पंत, अर्शदीप टीम से बाहर

0
IND vs USA  new playing 11

IND vs USA  new playing 11 : टीम इंडिया (Team India) इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीत लिए हैं। टीम इंडिया को अब अपने अभियान का तीसरा मुकाबला 12 जून के दिन न्यूयॉर्क के नासाउ मैदान में अमेरिका के खिलाफ खेलना है।

IND vs USA मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीम अपने विजाई अभियान को जारी रखने की कोशिश करेंगी। इसके साथ ही जो भी टीम IND vs USA मैच को अपने नाम करेगी वो टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।

IND vs USA मैच में नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

जब से भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को अपने नाम किया है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट अब प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी की जगह पर अन्य जोड़ी को तरजीह दे सकती है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट IND vs USA मैच में रोहित शर्मा के साथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। इस जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके साथ ही की जगह ऋषभ पंत बतौर फिनिशर संजू सैमसन शामिल हो सकते हैं।

अर्शदीप हो सकते हैं IND vs USA मैच से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बारे में यह खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, अर्शदीप सिंह अभी पूरी तरह से चोट से उभर नहीं पाए हैं। इसी वजह से टीम इंडिया की मैनेजमेंट इन्हें IND vs USA मैच में आराम देते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इनकी जगह पर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।

IND vs USA मैच के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version