SBI superhit FD scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI ग्राहकों के लिए अमृत कलश और सर्वोत्तम नाम से 2 योजनाएं चला रहा है। दोनों ही Fixed Deposit स्कीम है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन के लिए सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है.
SBI superhit FD scheme: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) ग्राहकों के लिए अमृत कलश और सर्वोत्तम नाम से 2 योजनाएं चला रहा है। दोनों ही Fixed Deposit स्कीम है। SBI बैंक सीनियर सिटीजन के लिए सर्वोत्तम स्कीम चला रहा है। एसबीआई सर्वोत्तम योजना में ज्यादा ब्याज 7.90 फीसदी का ऑफर कर रहा है। हालांकि, इसमें कई नियम हैं जिसे निवेशकों को पूरा करना होता है। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं ले सकते। अगर समय से पहले पैसा निकालते हैं तो चार्ज देना होगा।
SBI सर्वोत्तम FD स्कीम पर ब्याज
SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। यानी, आप कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
ग्राहकों को मिलेगा कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा
सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर सालाना यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI सीनियर सिटीजन को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।
इतना पैसा कर सकते हैं निवेश
एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहक को न्यूनतम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हुआ है और उनके पास पीएफ फंड का पैसा आया हुआ है। वह एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी ऑप्शन है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम है। हालांकि, इस योजना में कब तक पैसा निवेश कर सकते हैं इसकी जानकारी वेबसाइट पर नहीं है।
इसे भी पढ़े-
- 7th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! इस राज्य सरकार ने 4% बढ़ाया DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
- FD Interest Rates Change: इस सरकारी बैंक ने भी FD पर ब्याज दर में किया बदलाव, अब होगा ज्यादा मुनाफा, चेक करें ब्याज दर
- 8th Pay Commission पर आया नया अपडेट! 8th Pay Commission लागू होने से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, देखे सैलरी स्ट्रक्चर