Home News Big Latest News! मुंबई इंडियंस लगा बड़ा झटका, 17.5 करोड़ का धाकड़...

Big Latest News! मुंबई इंडियंस लगा बड़ा झटका, 17.5 करोड़ का धाकड़ प्लयेर हुआ धाराशाही, देखें वीडियो

0
Big Latest News! मुंबई इंडियंस लगा बड़ा झटका, 17.5 करोड़ का धाकड़ प्लयेर हुआ धाराशाही, देखें वीडियो

Mumbai Indians, the player bought for 17.5 crores was injured: मुंबई इंडियंस के लिए आयी बुरी खबर, 17.5 करोड़ में खरीदा गया खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल(injured), हॉस्पिटल में ‘भर्ती’ आपको बता दें आईपीएल मिनी ऑक्शन(ipl mini auction) के 4 दिन बाद ही मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है.(Mumbai Indians, the player bought for 17.5 crores was injured)

Mumbai Indians Team IPL 2023: आईपीएल 2022 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर हो हुआ था. इस ऑक्शन में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जमकर खर्चा किया था. उन्होंने एक ऑलराउंडर को 17.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन ये खिलाड़ी ऑक्शन ने 4 दिन बाद ही चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी का चोटिल होना मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर है. IND VS BAN: Big News! जब सिराज ने छोड़ा था कैच तो, गुस्से से आगबबूला हुए थे किंग कोहली, देखें वीडियो

मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

मुंबई इंडियंस ने IPL ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ में खरीदा था. वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे के दौरान चोटिल हो गए हैं. कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की ये चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक(According to Australian media), ग्रीन की चोट को स्‍कैन किया जाएगा और इसके बाद ही उनके आगे खेलने पर फैसला लिया जाएगा.

तेज रफ्तार गेंद ने किया घायल

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 85वां ओवर साउथ अफ्रीका(south africa) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया गेंदबाजी कर रहे थे. एनरिक नॉर्किया की तेज रफ्तार गेंद सीधा कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के ग्लव्स पर जा लगी. इसके बाद उनकी उंगली से खून निकलता हुआ भी देखा गया. इस चोट के चलते पहले मैच में आगे बल्लेबाजी भी नहीं कर सके.

पहली पारी में झटके थे 5 विकेट

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. एमसीजी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन को उन्होंने ये कमाल का प्रदर्शन किया. ग्रीन ने अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करके करियर का बेस्ट 27 रन देकर 5 विकेट का आंकड़ा प्राप्त किया और मेहमानों को उनकी पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट कर दिया था. दिसंबर 2020 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कैमरून ग्रीन (Cameron Green) टेस्ट क्रिकेट में अब 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. Big News! IND vs BAN 2nd Test Match: केएल राहुल ने उगला जहर कहा कुलदीप यादव को इसलिए दूसरे टेस्ट से किया गया था बाहर, जानकर शॉक्ड हुए फैंस

Exit mobile version