Just Do It India : गुरुवार को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को हुआ था, जिसे जीतकर पाक फाइनल में पहुंच चुका है। आज का मैच जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय फैंस टीम इंडिया के जीतने की दुआ कर रहे हैं।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा पढ़ी गई एक कविता सोशल मीडिया पर खूब साझा की जा रही है। यह क्लिप IAS अधिकारी ने साझा किया और लिखा- जस्ट डू इट इंडिया। दरअसल, गुरुवार को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को हुआ था, जिसे जीतकर पाक फाइनल में पहुंच चुका है। आज का मैच जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय फैंस टीम इंडिया के जीतने की दुआ कर रहे हैं। इसी को लेकर यह कविता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। बता दें, अवनीश शरण के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 14 हजार से अधिक लाइक्स और लगभग 2 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। जबकि बच्चन साहब के वीडियो को 2 लाख 60 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
‘दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा’
करीब इस डेढ़ मिनट के क्लिप में अमिताभ कहते हैं- ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों। दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, ऐ नीली जर्सी वालों। तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने, कौन है जो झुका नहीं है, भेद सके जो गेंदबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है, तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो, ऐ नीली जर्सी वालों। माना की ये इम्तिहान बड़ा है लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है, एक बार फिर हमें 2007 की खुशी लौटा दो, ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों। इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो।
इसे भी पढ़े-
-
Good News! Virat Kohli के नाम है नॉकआउट मैचों में ये अद्भुत रिकॉर्ड, जानिए कोहली का विराट रिकॉर्ड
-
Big Mews! IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए समीकरण
-
Big Latest News! T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले, SKY उड़ा देगा धज्जियाँ
-
Good news! Baking Soda For Hair: बालों की खूबसूरती को बढ़ा देता है बेकिंग सोडा, ये है इस्तेमाल करने का तरीका
जब शुरू हुआ था टी20 वर्ल्डकप
असल में, यह वीडियो क्लिप @SonyTV के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 20 अक्टूबर को साझा किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- इस रविवार होने वाली टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए अमिताभ बच्चन जी और केबीसी की टीम की तरफ से टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट! इस वायरल क्लिप में ‘बिग बी’ भारतीय टीम के लिए प्रेरणादायी कविता पढ़ते नजर आए थे। इस क्लिप को देखने के बाद तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। लोग मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बेस्ट ऑफ लक कह रहे हैं। तो भैया कुछ विदुर नीति के नाम पर लिख रहे हैं- हारना है तो इंग्लैंड से हार जाना, कोई लज्जा नहीं, परंतु फाइनल में जीत ही एकमात्र विकल्प है। वैसे आपकी क्या राय है? कमेंट में लिखें।
यहां देखें वायरल वीडियो…
Iss Sunday hone waali T20 Worldcup match ke liye @SrBachchan ji aur KBC ki team ki taraf se #TeamIndia ko all the best! 👍🏻
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 pic.twitter.com/cfTWwx15E4
— sonytv (@SonyTV) October 20, 2022