Home News Big News! भारत जानबूझकर हारा और अफ्रीकी गेंदबाजों ने खोली बल्लेबाजों की...

Big News! भारत जानबूझकर हारा और अफ्रीकी गेंदबाजों ने खोली बल्लेबाजों की पोल’, जानिए क्या कहा

0
Big News! भारत जानबूझकर हारा और अफ्रीकी गेंदबाजों ने खोली बल्लेबाजों की पोल', जानिए क्या कहा

टी20 वर्ल्ड कप : टी20 वर्ल्ड कप में भारत का साउथ अफ्रीका के हाथों हार जाना पाकिस्तान को बर्दास्त नहीं हो रहा है. जब से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से हारी तब से पाकिस्तानी दिग्गज काफी नाराज दिख रहे हैं. आपको बता दें, भारत जानबूझकर साउथ अफ्रीका से हारा था ऐसा कहना, अफ्रीकी गेंदबाजों का है आइये जानते है ऐसा क्या कहा

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का साउथ अफ्रीका के हाथों हार जाना पाकिस्तान को बर्दास्त नहीं हो रहा है. जब से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से हारी तब से पाकिस्तानी दिग्गज काफी नाराज दिख रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Read Also: T20 World Cup Time table: T20 वर्ल्डकप 2022 आल मैच टाइम टेबल यहाँ देखें

भारत खेल चुका है अपने तीन मैच

टी20 वर्ल्ड कप के इस एडिशन में टीम इंडिया अभी तक अपना तीन मुकाबला खेल चुकी है. इसमें दो मैच के नतीजे भारत के पक्ष में रहे. वहीं, एक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

भारत के हार से पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर नाराज दिख रहे हैं. उन्हें तनिक भी उम्मीद नहीं थी कि भारत साउथ अफ्रीका के हाथों हार जाएगा. बता दें कि भारत के हार जाने से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते मुश्किल हो गए हैं.

‘भारत ने हमें मारवा दिया’

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से हारकर हमें मारवा दिया. हालांकि, इसमें भारत की गलती नहीं है. पाकिस्तान ने इस बार बहुत बुरा खेला है. ये हमारी गलती थी कि हमने अपना फैसला दूसरों पर छोड़ दिया. मैं कामना और उम्मीद कर रहा था कि भारत मैच में जीत जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इससे पता चलता है कि जब आप गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ होते हैं तो उपमहाद्वीप की टीमों की स्थिति खुलकर सामने आती है. अगर उनके पास धैर्य से खिलाड़ी होते, तो शायद वो ऐसा करते. भारत ने हमें निराश किया है.’

Read Also: latest News! Virat Kohli: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप, मचा बवाल, वीडियो वायरल

‘गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की खोली पोल’

साथ ही अख्तर ने ये भी कहा, ‘साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों का पोल खोल दिया है. भारत दक्षिण अफ्रीका के तेजगेंदबाजों के आगे बेनकाब हो गया है, लेकिन वे अभी बाहर नहीं हुए हैं. उनके आगे के मुकाबले आसान है. वहीं, पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका से प्रतिद्वंद्विता आसान नहीं होगा. यह मुश्किल और असंभव दिख रहा है, फिर भी मैं टीम को अपना समर्थन दे रहा हूं. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है?’

Read Also: Big News! भारत में कोरोना की चौथी लहर? तेजी से बढ़ा Omicron XBB Variant, Check here immediately

Exit mobile version