Home News Big News! India vs Bangladesh 1st Test match: जानिए क्यों टीम इंडिया...

Big News! India vs Bangladesh 1st Test match: जानिए क्यों टीम इंडिया 3 स्पिनर के साथ मैदान में

0
Big News! India vs Bangladesh 1st Test match: जानिए क्यों टीम इंडिया 3 स्पिनर के साथ मैदान में

India’s Playing XI vs Bangladesh: भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बैटिंग का फैसला लिया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और आर अश्विन को शामिल किया है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से चटगांव में खेला जा रहा है.

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव सहित 3 स्पिनर को शामिल किया गया है जबकि पेसर के रूप में मोहमम्मद सिराज और उमेश यादव को मौका मिला है. Latest News! IND vs BAN: ऋषभ पंत नहीं चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया उपकप्तान, केएल राहुल ने बतायी बड़ी वजह

इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां भारत को 1-2 से हार मिली थी. टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए काफी अहम है.

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं. टीम इंडिया को इनमें से कम से कम 5 टेस्ट मैच जीतने ही होंगे. उधर, मेजबान बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है. हालांकि टेस्ट सीरीज में उसकी ओर से शाकिब अल हसन टीम की कमान संभालेंगे. Big News! पाकिस्तान को अचानक लगा एक और बड़ा झटका, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ आखिरी टेस्ट से बाहर, जानिए वजह

इस प्रकार होंगी टीमें

भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.

 

Exit mobile version